नई दिल्ली/फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में बदमाशों की गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद हुई है. बदमाशों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा, जिसमें एक युवक के सिर में कई जगह चोटें आई हैं और दूसरे की कॉलर बोन टूट गई है. जिनका अभी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गाड़ी में सवार होकर आए बदमाश
बता दें कि ये मामला ग्रेटर फरीदाबाद की एडोर सोसाइटी का है. जहां पर रहने वाले लोगों ने सोसाइटी के अंदर ही रहने वाले रोहताश चंदीला पर आरोप लगाए हैं कि आरोपी ने बीती रात सोसाइटी के लोगों के साथ शराब पीकर झगड़ा किया. जब सोसाइटी के लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने फोन करके दस-बारह बदमाश बाहर से बुला लिए. इसके बाद लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से लैंस बदमाश गाड़ी में सवार होकर आ गए. उन्होंने आव देखा न ताव जो भी उनके रास्ते में पड़ा वो उसको पीटते चले गए.
सीसीटीवी में कैद वारदात
तस्वीरों में देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बेखौफ बदमाशों ने किस कदर सोसाइटी के अंदर आकर सरेआम युवकों को पीटना शुरू कर दिया. जिससे दो युवक पूरी तरह से जख्मी हो गए, इसके बाद जैसे ही सोसाइटी के लोगों को पता लगा कि बाहर से बदमाश आकर सोसाइटी में गुंडागर्दी और मारपीट कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस को फोन किया और बदमाशों के पीछे दौड़ना शुरू किया.
लोगों को पीट हुआ फरार
लोगों की भीड़ को आता देख बदमाश गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए. इससे पहले भी दो बार बाहर से आए बदमाश यहां गुंडागर्दी कर चुके हैं. सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अब अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है.
वहीं इस मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने एक शख्स के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसको वो जानते हैं और वो सोसाइटी में ही रहता है. बाकी 8-10 ना मालूम लोग हैं जिन्होंने सोसाइटी में आकर झगड़ा किया है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.