नई दिल्ली: कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF ने दिल्ली आ रहे है एक भारतीय यात्री को 1075 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में दिल्ली के सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा.
जिसके बाद शक के आधार पर यात्री की चेकिंग की गई. जिसके बाद यात्री के बैग से गोल्ड पेस्ट के 4 पैकेट बरामद हुए, जिनका वजन 1075 ग्राम है, जो उनसे कपड़ों के अंदर छुपा रखा था. सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि यात्री से पूछताछ में इन पैकेटों के संबंध में कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला.
यात्री बैंकॉक से कोलकाता आया था
सीआईएसएफ ने यात्री की पहचान अमरजीत सिंह के रूप में की है, जो बैंकॉक से कोलकाता आया था और कोलकाता से दिल्ली जा रहा था. जिसके बाद जानकारी मिलते ही कस्टम डिपार्टमेंट मौके पर पहुंची और उन्होंने बरामद हुए सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कीमत 32 लाख 25 हजार रुपये है.