नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से कारतूस के मिलने का मामला सामने आया है. जिसमें सीआईएसएफ ने यात्री के पास से 7.65 एमएम के 5 जिंदा कारतूस बरामद कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है.
5 कारतूस लेकर जाने वाले यात्री को CISF ने धरदबोचा बैग से बरामद हुए 5 जिंदा कारतूससीआईएसएफ के अनुसार एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान एक यात्री ने अपना बैग एक्स-रे मशीन में डाला, तभी मशीन को ऑपरेट कर रहे सीआईएसएफ कर्मी को बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मी ने उस बैग की मैनुअल चेकिंग की, तो बैग से 7.65 एमएमके 5 कारतूस बरामद हुए. जब सीआईएसएफ ने यात्री से इन कारतूस के बारे पूछा, तो वह उसका कोई जवाब नहीं दे पाया और न ही कोई वैलिड डॉक्यूमेंट दिखा पाया. पूछताछ में यात्री ने अपना नाम चंद्र मोहन बली बताया, जो प्रयागराज जा रहा था.
यात्री गिरफ्तार
सीआईएसएफ ने तुरंत मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद हुए कारतूस को जब्त कर लिया है और यात्री के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए, उसे गिरफ्तार कर लिया है.