ETV Bharat / jagte-raho

चेन्नई एयरपोर्ट पर 14 पैकेट केसर के साथ यात्री गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:13 PM IST

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री के बारे में सूचना मिली थी कि यह केसर की स्मगलिंग करने के लिए दुबई से काफी मात्रा में केसर ला रहा है. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इसे एग्जिट गेट के पास दबोच लिया. साथ ही बैग की तलाशी ली तो, बैग से केसर के 14 पैकेट बरामद हुए.

Chennai Customs seized 13 lakh 40 thousand saffron from Dubai passenger
केसर

नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम ने केसर की स्मगलिंग करने के मामले में मोहम्मद अब्बास नाम के एक यात्री को पकड़ा है. जो दुबई से बैग में छुपा कर ग्रेड एक क्वालिटी की केसर ला रहा था. कस्टम के अनुसार केसर की कीमत 13 लाख 40 हजार रुपये है.

चेन्नई कस्टम ने दुबई यात्री को किया गिरफ्तार
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री के बारे में सूचना मिली थी कि यह केसर की स्मगलिंग करने के लिए दुबई से काफी मात्रा में केसर ला रहा है. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इसे एग्जिट गेट के पास दबोच लिया. साथ ही बैग की तलाशी ली तो, बैग से केसर के 14 पैकेट बरामद हुए. बता दें कि बरामद हुए केसर का कुल वजन 5.6 किलो है और कीमत 13 लाख 40 हजार रुपये है.कस्टम एक्ट के तहत केसर की जब्त

कस्टम अधिकारियों ने इस केसर को कस्टम एक्ट 1962 के जब्त कर लिया है. वहीं अभी भी यात्री से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह स्मगलिंग कब से कर रहा है और अब तक कितने किलो केसर की स्मगलिंग हो कर चुका है.

नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम ने केसर की स्मगलिंग करने के मामले में मोहम्मद अब्बास नाम के एक यात्री को पकड़ा है. जो दुबई से बैग में छुपा कर ग्रेड एक क्वालिटी की केसर ला रहा था. कस्टम के अनुसार केसर की कीमत 13 लाख 40 हजार रुपये है.

चेन्नई कस्टम ने दुबई यात्री को किया गिरफ्तार
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री के बारे में सूचना मिली थी कि यह केसर की स्मगलिंग करने के लिए दुबई से काफी मात्रा में केसर ला रहा है. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इसे एग्जिट गेट के पास दबोच लिया. साथ ही बैग की तलाशी ली तो, बैग से केसर के 14 पैकेट बरामद हुए. बता दें कि बरामद हुए केसर का कुल वजन 5.6 किलो है और कीमत 13 लाख 40 हजार रुपये है.कस्टम एक्ट के तहत केसर की जब्त

कस्टम अधिकारियों ने इस केसर को कस्टम एक्ट 1962 के जब्त कर लिया है. वहीं अभी भी यात्री से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह स्मगलिंग कब से कर रहा है और अब तक कितने किलो केसर की स्मगलिंग हो कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.