नई दिल्ली: राजधानी के छावला थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इसके पास से एक बटनदार चाकू और डॉक्यूमेंट के साथ एक पर्स बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई, जो दशरथपुरी इलाके का रहने वाला है.
अलग-अलग थानों में दर्ज है 14 मामले
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बटनदार चाकू और पीड़ित के ऑफिस से चोरी किया गया पर्स बरामद हुआ. जिसके बाद छावला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस बदमाश पर अलग-अलग थानों में 14 मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.