नई दिल्ली: किराड़ी के प्रेम नगर-3 इलाके में 27 जनवरी सुबह 5:30 बजे चोरी हुए ई-रिक्शे की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित परिवार ने चोरी शिकायत थाना प्रेम नगर में दर्ज कराई है. इसके बावजूद अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है.
2018 में खरीदा था ई रिक्शा
पीड़ित जितेंद्र कुमार ने बताया कि 2018 में 1 लाख 60 हजार रुपये ई-रिक्शा खरीदा था. 27 जनवरी को एक व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में ई-रिक्शा ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. इसकी रिपोर्ट थाना प्रेम नगर में दर्ज करा दी है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दे दिया. इसके बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. परिवार का गुजर-बसर इसी ई- रिक्शे से चलता था. अब बेरोजगार हो चुका हूं.
परिवार का खर्च चलाना मुश्किल
पड़ोसी सुभाष भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस ई-रिक्शा दिलवाए ताकि ये अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें ये लोग बिल्कुल लाचार हो चुके हैं ये ई-रिक्शा चोरी होने की वजह से उनके परिवार का खर्चा भी नहीं चल पा रहा है.
पीड़िता की पत्नी सोनिया ने कहा कि ई-रिक्शे से ही हमारे परिवार की दाल-रोटी चलती थी और ये ई-रिक्शा हमने कर्जा लेकर दिया था और अभी एक किस्त रह रही है. हमारे परिवार में 4 सदस्य हैं, रिक्शा चोरी होने की वजह से घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है. हमने प्रेम नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी लेकिन अभी तक उस चोर की पहचान नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ेंः किराड़ी: सात से आठ लाख की आबादी, फिर भी नहीं चल रही बस