ETV Bharat / jagte-raho

अमर कालोनीः कलेक्शन एजेंट से लूट के आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने लूट के आरोपियों को अमर कालोनी से किया गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्व जिले के अमर कालोनी थाने की पुलिस टीम ने एयरटेल कर्मचारी से लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो मोटरसाइकिल सहित नगदी बरामद की गई है.

गिरफ्त में लूटेरे
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:01 AM IST

नई दिल्ली: अमर कालोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से दो मोटरसाइकिल सहित 1,49,000 की नकदी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान फरमान, आमिर, पवन और शिव वर्मा के रूप में हुई है.

लूट के आरोपी गिरफ्तार

एयरटेल के कर्मचारी से की थी लूट
डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अमर कालोनी थाने में सूचना दी कि वह कालकाजी में एयरटेल वितरक में कैश कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करते हैं. उन्होंने विभिन्न एयरटेल वितरक से नकदी एकत्र की और राशि जमा करने के लिए जा रहे थे, तभी ईस्ट ऑफ कैलाश के ई-ब्लॉक में एक्सिस बैंक के पास बाइकसवार दो लड़कों ने बैग छीन लिया. उसमें 7 लाख रुपये थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ेः अशोक विहार इलाके में पकड़ा गया लुटेरा, लूट का समान बरामद

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़ में आए आरोपी
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी गोविंद शर्मा ने अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ दलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपियों के आने और जाने के रास्ते के दोनों तरफ के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. इसमें दोनों स्नैचरों को बुलेट बाइक से आते देखा गया. गहन विश्लेषण के बाद शिव को गिरफ्तार कर लिया गया.

लूट के पैसों से गर्लफ्रेंड के साथ मनाया नया साल

शिव से पूछताछ पर पता चला कि वे कुल चार अपराधी हैं. उसने साथियों का नान फरमान उर्फ सलमान, आमिर और पवन बताया. उसकी निशानदेही पर सबको पकड़ लिया गया. फरमान और पवन ने शिकायतकर्ता के हरकत की जानकारी दी थी. उन्होंने खुलासा किया कि लूट के पैसे को चार भागों में बांटा. एक आरोपी ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड के साथ नया साल मनाने के लिए हवाई मार्ग से गुवाहाटी गया.

नई दिल्ली: अमर कालोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से दो मोटरसाइकिल सहित 1,49,000 की नकदी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान फरमान, आमिर, पवन और शिव वर्मा के रूप में हुई है.

लूट के आरोपी गिरफ्तार

एयरटेल के कर्मचारी से की थी लूट
डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अमर कालोनी थाने में सूचना दी कि वह कालकाजी में एयरटेल वितरक में कैश कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करते हैं. उन्होंने विभिन्न एयरटेल वितरक से नकदी एकत्र की और राशि जमा करने के लिए जा रहे थे, तभी ईस्ट ऑफ कैलाश के ई-ब्लॉक में एक्सिस बैंक के पास बाइकसवार दो लड़कों ने बैग छीन लिया. उसमें 7 लाख रुपये थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ेः अशोक विहार इलाके में पकड़ा गया लुटेरा, लूट का समान बरामद

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़ में आए आरोपी
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी गोविंद शर्मा ने अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ दलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपियों के आने और जाने के रास्ते के दोनों तरफ के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. इसमें दोनों स्नैचरों को बुलेट बाइक से आते देखा गया. गहन विश्लेषण के बाद शिव को गिरफ्तार कर लिया गया.

लूट के पैसों से गर्लफ्रेंड के साथ मनाया नया साल

शिव से पूछताछ पर पता चला कि वे कुल चार अपराधी हैं. उसने साथियों का नान फरमान उर्फ सलमान, आमिर और पवन बताया. उसकी निशानदेही पर सबको पकड़ लिया गया. फरमान और पवन ने शिकायतकर्ता के हरकत की जानकारी दी थी. उन्होंने खुलासा किया कि लूट के पैसे को चार भागों में बांटा. एक आरोपी ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड के साथ नया साल मनाने के लिए हवाई मार्ग से गुवाहाटी गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.