नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में डर और खौफ का माहौल बना हुआ है. आज भी बुराड़ी के बी-ब्लॉक कॉलोनी के एक घर में चोरी हुई है.
चोरों ने घर की पहली मंजिल में रखे हुए करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए. परिवारवालों की मानें तो जब वह सुबह उठे तो घर के छत का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. उनको यह समझते देर नहीं लगी की घर में चोरी हुई है. घरवालों ने जब सामान देखा तो लाखों की जेवरात, महंगी साड़ियां और जो भी कुछ उस कमरे में रखा था सब गायब था.
कई दिनों से हो रही है चोरियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी कई बार चोरी की वारदातें हुई हैं. जिसको लेकर इलाके में डर का मौहल बना हुआ है. ऐसे में जरूरत है कि पुलिस इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें.