नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से 2 चोरी के मोबाइल एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. वहीं इसकी गिरफ्तारी से 3 केस सॉल्व किए गए हैं, साथ ही आरोपी की पहचान 19 वर्षीय इमरान के रूप में की गई है.
चेकिंग के दौरान आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम एसएचओ अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में 29 जून को थाना क्षेत्र के नीम चौक गढ़ी में चेकिंग कर रही थी, तभी शाम तकरीबन 7:30 बजे एक लड़का बाइक पर रमेश मार्केट की तरफ से आते हुए देखा गया. जिसके बाद पुलिस ने उसको रोकने के लिए कहा, लेकिन वह यू टर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ लिया.
वहीं पुलिस ने जब आरोपी की जांच की गई तो, उसके पास से एक बटनदार चाकू, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है.