ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद: दिल्ली में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार - faridabad police arrest thief

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधर पर दिल्ली में चोरी और लूट करने वाले आरोपी को फरीदाबाद के सेक्टर 31 थाना ले एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है, आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया हैं.

accused-of-committing-theft-arrested-in-faridabad
दिल्ली में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:29 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला पुलिस अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है. पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने अपराधियों की धरपकड़ करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से चोरी और लूट के मुकदमों में उद्घोषित अपराधी को फरीदाबाद सेक्टर 31 थाना क्षेत्र से एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म में थाना सेक्टर 31 में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी फरीदाबाद में आया हुआ था, जिसे गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी प्रदेश में ज्यादातर सार्वजनिक शौचालय खोलना भूल गया प्रशासन

आरोपी ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए देसी कट्टा 3200 में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था. वही पुलिस के मुताबिक आरोपी पर दिल्ली के मयूर विहार थाने में चोरी और लूट के 11 मुकदमे दर्ज है जिसमें वह उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है. आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला पुलिस अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है. पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने अपराधियों की धरपकड़ करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से चोरी और लूट के मुकदमों में उद्घोषित अपराधी को फरीदाबाद सेक्टर 31 थाना क्षेत्र से एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म में थाना सेक्टर 31 में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी फरीदाबाद में आया हुआ था, जिसे गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी प्रदेश में ज्यादातर सार्वजनिक शौचालय खोलना भूल गया प्रशासन

आरोपी ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए देसी कट्टा 3200 में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था. वही पुलिस के मुताबिक आरोपी पर दिल्ली के मयूर विहार थाने में चोरी और लूट के 11 मुकदमे दर्ज है जिसमें वह उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है. आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.