नई दिल्ली: राजधानी के साउथ ईस्ट जिले के एएटीएस की पुलिस टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 8 मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की हैं. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 10 मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलबहार और विशाल के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से 10 मामले दर्ज हैं, इनकी गिरफ्तारी साउथ ईस्ट जिले के एएटीएस के इंचार्ज लव अत्रय की पुलिस टीम ने की है.
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट कुमार ज्ञानेश ने बताया कि 27 जून को पुलिस स्टाफ ने लाजपत नगर फ्लाईओवर रिंग रोड के पास शाम तकरीबन 5:00 बजे एक व्यक्ति को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मूलचंद के तरफ से आते हुए देखा. जिसको रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वह यूटर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसको पुलिस स्टाफ ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान दिलबहार जामिया नगर निवासी के रूप में हुई. जांच में पता चला कि जिस बाइक पर वह सवार था, वह साउथ ईस्ट जिले के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी को पुलिस ने दबोचा
वहीं 27 जून को ही ओखला मंडी के पास श्रीनिवासपुरी रेड लाइट पर रात तकरीबन 8:00 बजे एक संगदिग्ध व्यक्ति ब्लैक कलर की मोटरसाइकिल से रिंग रोड की तरफ से आते हुए देखा गया. पुलिस ने उसको रोकने को कहा लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद अलर्ट पुलिस ने उसको पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान विशाल उर्फ फट्टू के रूप में हुई. जिस मोटरसाइकिल पर वह सवार था, वह साउथ ईस्ट जिले के जैतपुर थाने क्षेत्र से चोरी की पाई गई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया गया.
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की हैं. वहीं इनकी गिरफ्तारी से 10 मामले सुलझाए गए हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से 10 मामले दर्ज है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.