नई दिल्ली: राजधानी के पश्चिमी जिला के एएटीएस की पुलिस टीम ने स्कूटी से मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस टीम ने लूटे गए चार मोबाइल फोन भी बरामद किए है और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी भी पुलिस ने जब्त की है.
लूटे गए चार मोबाईल फोन बरामद
डीसीपी ने बताया कि जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में पता चला कि यह मोबाइल फोन जनकपुरी, मोती नगर, ख्याला और राजौरी गार्डन थाना इलाके से लूटे गए थे. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मामलों का खुलासा कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.