दुबई : संयुक्त अरब अमीरात का बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. आज दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर रंग-बिरंगी रौशनी की मदद से बापू के चित्र इस इमारत पर प्रदर्शित किए गए.
इससे पहले गल्फ न्यूज ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के ट्वीट का हवाला देते हुए खबर दी थी कि बुर्ज खलीफा पर गांधी के चित्र उनके संदेशों के साथ शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे प्रदर्शित किए जाएंगे.
दो अक्टूबर को गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति के कारण ही भारत को 1947 में अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी.
पढ़ें :- गांधी जयंती : जानें बापू ने कब-कब रखा उपवास
खबर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया, 'वाणिज्य दूतावास के सोशल मीडिया पेज पर बुर्ज खलीफा में आयोजित होने वाले गांधी पर आधारित विशेष शो को दिखाया जाएगा. इसके लिए हम एम्मार प्रोपर्टीज का आभार जताते हैं.'