अंकारा: तुर्की के रक्षा मंत्री ने बताया है कि तुर्की के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को उत्तरी इराक में तुर्की कुर्द विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए सीमा पार से हवाई हमले किए. तुर्की अक्सर कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी, या पीकेके के खिलाफ हवाई हमले करता रहता है, जिसके ठिकानें उत्तरी इराक में हैं.
सेना के एक ट्वीट के अनुसार, 'ऑपरेशन क्लॉ-ईगल' के तहत इराक के कई उत्तरी क्षेत्रों और सिनजर के क्षेत्र को निशाना बनाया गया. ट्वीट में दावा किया गया है कि पीकेके के 81 ठिकानों को निशाना बना कर हवाई हमला किया गया.
मंत्रालय ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाने का अधिकतम ध्यान रखा और अपने ठिकानों पर सुरक्षित लौट आए.
पढ़ें-अफगान सरकार-तालिबान की शांति बैठक दोहा में होगी आयोजित
पीकेके की ओर से इसको लेकर तत्काल कोई बयान नहीं आया है.
पीकेके को तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा एक आतंकवादी संगठन माना जाता है. 1984 में शुरू होने के बाद से संघर्ष में दसियों हजार लोगों की जान जा चुकी है.