काबुल : तालिबान ने सोमवार को कहा कि वह आंशिक संघर्ष विराम खत्म करने के साथ ही अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ आक्रामक अभियान फिर शुरू करने जा रहा है. इस आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा चरमपंथियों और वाशिंगटन के बीच समझौते पर दस्तखत होने से पहले की गई थी.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'हिंसा में कटौती...अब खत्म हो गई है और हमारा अभियान सामान्य रूप से जारी रहेगा.'
उन्होंने कहा, 'समझौते (अमेरिका-तालिबान) के मुताबिक, हमारे मुजाहिदीन विदेशी बलों पर हमला नहीं करेंगे लेकिन काबुल के प्रशासन वाले बलों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा.'
अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय के उप प्रवक्ता फवाद अमन ने कहा कि सरकार यह देखने के लिए जांच कर रही है कि क्या (ट्रूस) समाप्त हो गया था.
उन्होंने कहा कि शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद से, तालिबान सार्वजनिक रूप से अमेरिका पर अपनी जीतका जश्न मना रहा है. हमें अभी तक देश में किसी बड़े हमले की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
समझौते की शर्तों के तहत, विदेशी सेना 14 महीने के भीतर अफगानिस्तान छोड़ देगी.
पढ़ें- अमेरिका-तालिबान समझौता : दोहा पहुंचे माइक पोम्पियो, नए युग की होगी शुरुआत
गनी ने विद्रोहियों को सोमवार को चेतावनी दी कि वह दोहा सौदे में एक प्रमुख खंड के लिए प्रतिबद्ध नहीं है जिसमें हजारों तालिबान कैदियों की रिहाई शामिल है