बगदाद : उत्तरी इराक में एर्बिल अंतरराष्ट्रीय हवाईड्डे को निशाना बनाने के लिए दागी गई कम से कम छह मिसाइलों को गिरा दिया गया. कुर्दिश गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि हवाई अड्डे में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के सैनिक मौजूद हैं.
अमेरिकी बलों के खिलाफ बढ़ते रॉकेट हमलों से वाशिंगटन और बगदाद के बीच तनाव बढ़ गया है. बयान के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे मिसाइलों को गिराया गया और इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
कुर्द के दो अधिकारियों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि एक रॉकेट ईरान में प्रतिबंधित ईरानी-कुर्दिश विपक्षी पार्टी के मुख्यालय पर गिरा.
बयान के अनुसार रॉकेट निनवा प्रांत में एर्बिल के दक्षिण में स्थित बारटेला से दागे गए थे. ये इलाके ‘पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फोर्सेस’ के ब्रिगेड 30 के अधीन आते हैं.
पढ़ें: शेख नवाफ ने कुवैत के शासक के तौर पर शपथ ली
इराक की सेना ने हमलावरों को 'आतंकवादी समूह' बताया और कहा कि एक रॉकेट हसनशाम शिविर के पास गिरा.