दुबई: सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने और उसके तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्थायी रूप से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं स्थगित कर दी हैं.
देश के गृह मंत्रालय ने कहा कि ‘वायरस की प्रकृति के बारे में चिकित्सा संबंधी जानकारी स्पष्ट होने तक ’ इस एक सप्ताह के उड़ान प्रतिबंध को और बढ़ाया जा सकता है.
उसने कहा कि देश के भू और समुद्री बंदरगाह भी बंद रहेंगे.
पढ़ें- वैक्सीन स्टोरेज का समाधान दे सकते हैं आईसीएआर के संस्थान
सरकार ने पिछले तीन महीने में यूरोपीय देशों से लौटे सभी लोगों को तत्काल कोविड-19 जांच कराने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने कहा कि निलंबन से देश के मालवाहक उड़नों और आपूर्ति श्रृंखला पर कोई असर नहीं पड़ेगा.