बगदाद : इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में स्थित सैन्य ठिकाने पर कत्युशा रॉकेट से हमला किया गया. स्थानीय सुरक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हमला अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक रॉकेट हमले से सैन्य अड्डे पर कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि गत दिसंबर में इराक स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डों कम से कम पांच मिसाइल दागे गए थे.
पढ़ें : ईरान का दावा : इराक पर रॉकेट हमला, अयातुल्लाह बोले- अमेरिका के मुंह पर तमाचा
फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी ने नहीं ली है.
इराक का अल-कायरा एयर बेसअमेरिकी सैनिकों का आवास है. जो मोसुल से लगभग 64 किलोमीटर दक्षिण और बगदाद से 299 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.