बगदाद : इराकी राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रविवार को पांच रॉकेट गिराए गए. दो सुरक्षा सूत्रों ने ये जानकारी दी.
एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि तीन कत्यूषा रॉकेट हाई-सिक्योरिटी कंपाउंड के पास से टकराए, जबकि एक अन्य सूत्र ने कहा कि इस इलाके में पांच रॉकेट गिराए गए.
बाद में इराक के सुरक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में पांच रॉकेटों से हमला हुआ है. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि बलों ने अपने बयान में अमेरिकी दूतावास का जिक्र नहीं किया.
यह हमला उस समय हुआ, जब दो दिन पहले इराक से अमेरिकी सैनिकों को हटाने की मांग के लिए धर्मगुरु मोख्तादा सदर द्वारा एक रैली के आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
पढ़ें- ईरान की चेतावनी- परमाणु मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में गया तो एनपीटी से हट जाएंगे
बता दें कि गत तीन जनवरी को बगदाद हवाई अड्डे के बाहर ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी और एक शीर्ष इराकी कमांडर की हत्या के बाद से इरान व अमेरिका में लगातार तनाव चल रहा है.
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले वैश्विक गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए लगभग 5,200 अमेरिकी सैनिक इराक में मौजूद हैं.