काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान का दिनों-दिन कब्जा बढ़ता जा रहा है. करीब 20 दिनों के बाद तालिबान ने पंजशीर घाटी पर कब्जा करने का दावा किया है, लेकिन अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कब्जे के दावे को खारिज किया है.
सालेह ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि अभी भी पंजशीर में लड़ाई जारी है. बता दें, पिछले कई दिनों से पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद और अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. शुरुआती कुछ दिनों तक तालिबान और मसूद के बीच बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल सका. इसके बाद, तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा करने के लिए अपने लड़ाकों को भेज दिया था.
तालिबान ने खुशी में की फायरिंग
वहीं, पंजशीर पर तालिबान के कब्जे का दावा न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कट्टर संगठन के सूत्रों के हवाले से किया है. तीन तालिबानी सूत्रों ने बताया कि अब तालिबान लड़ाकों का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा हो गया है, जिसमें पंजशीर भी शामिल है. पंजशीर घाटी में तालिबान और विरोधी गुटों के बीच टकराव जारी था. पंजशीर पर कब्जे के बाद तालिबानी लड़ाकों ने राजधानी काबुल में खुशी जताते हुए आसमान में फायरिंग भी की.
-
The RESISTANCE is continuing and will continue. I am here with my soil, for my soil & defending its dignity. https://t.co/FaKmUGB1mq
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) September 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The RESISTANCE is continuing and will continue. I am here with my soil, for my soil & defending its dignity. https://t.co/FaKmUGB1mq
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) September 3, 2021The RESISTANCE is continuing and will continue. I am here with my soil, for my soil & defending its dignity. https://t.co/FaKmUGB1mq
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) September 3, 2021
पंजशीर पर कब्जे को सालेह ने किया खारिज
अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति और स्वघोषित केयरटेकर प्रेसिडेंट अमरुल्ला सालेह ने तालिबान के कब्जे के दावे के बाद ट्वीट कर कहा है कि लड़ाई जारी है और जारी रहेगी. मैं अपनी मिट्टी के साथ हूं और इसकी गरिमा की रक्षा कर रहा हूं. वहीं, पंजशीर से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट में कहा गया कि पाकिस्तानी, रूस और चीन पंजशीर रेजिस्टेंस के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रहे हैं.
पढ़ें: अफगानिस्तान में सरकार के गठन का आज होगा एलान
तालिबान का दावा- पंजशीर अब हमारे कब्जे में
एक तालिबानी कमांडर ने कहा कि अल्लाह की कृपा से, हम पूरे अफगानिस्तान के कंट्रोल में हैं. दिक्कत पैदा करने वालों को हमने हरा दिया है और पंजशीर अब हमारे कब्जे में है. हालांकि, अभी पंजशीर पर तालिबान के कब्जे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा करने का दावा किया है. इससे पहले भी तालिबान के लड़ाके कुछ ऐसे दावे करते रहे हैं, जिन्हें अमरुल्ला सालेह ने खारिज किया है. इस बार भी सालेह ने तालिबान के कब्जे के दावे को सिरे से नकार दिया.