येरूशलम : गाजा ने इजरायल पर तीन तोप के गोले (projectile) के दागे है, जिसमें से दो को इजरायल सेना ने रोक दिया. यह जानकारी इजरायल रक्षा बल ने ट्वीट कर दी.
गाजा द्वारा किए गए इस हमले में किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं मिली है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने ट्वीट किया, गाजा से इजरायल में तीन रॉकेट दागे गए. आयरन डोम एयरियल डिफेंस सिस्टम ने दो रॉकेटों को हवा में रोक दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजा सीमा के पास इजरायल में विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं और निर एम, इविम, सडरॉट और अन्य क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों में रॉकेट सायरन बजने शुरू हो गए.
पढ़ें : इजरायली बस्ती के समीप देशी बम विस्फोट, सैनिकों ने घटना स्थल किया मुआयना
गौरतलब है कि दोनों देशों की सीमा पर तनावपूर्ण महौल बना हुआ है. कुछ दिन पहले भी गाजा ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे.