बेरुत : लेबनान की राजधानी बेरुत में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. कई घंटे तक सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों का पीछा किया, आंसू गैस छोड़ी और उनपर रबड़ की गोलियां दागीं.
आपको बता दें कि इसमें दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हो गए. खतीब, शिया हिजबुल्ला और अमाल ग्रुप समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हो रहा है. इस पार्टी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री साद हरीरी की फ्यूचर मूवमेंट पार्टी को राष्ट्रपति मिचेल आउन दोबारा सत्ता न सौंपें.
पढे़ं : लेबनान : फिर से शुरू हुआ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
लेबनान में इस्तीफे देने वाले प्रधानमंत्री साद हरीरी को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
यह सरकार विरोधी देशव्यापी धरने- प्रदर्शन दो महीने पहले शुरू हुए थे.
सरकार ने 17 अक्टूबर को वाट्सएप कॉल पर टैक्स लगाया था. उसका कहना था कि आर्थिक संकट से निपटने के लिए उसने ऐसा किया. इस पर देशभर में प्रदर्शन हुए. सरकार ने फैसला वापस लिया. पीएम हरीरी ने पद छोड़ा.