ETV Bharat / international

लेबनान : सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस - Lebanon Protest

लेबनान की राजधानी बेरुत में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. कई घंटे तक सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों का पीछा किया, आंसू गैस छोड़ी और उनपर रबड़ की गोलियां दागीं. जानें क्या है पूरा मामला...

police-fire-tear-gas-as-protests-turn-violent
सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 3:42 PM IST

बेरुत : लेबनान की राजधानी बेरुत में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. कई घंटे तक सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों का पीछा किया, आंसू गैस छोड़ी और उनपर रबड़ की गोलियां दागीं.

आपको बता दें कि इसमें दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हो गए. खतीब, शिया हिजबुल्ला और अमाल ग्रुप समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हो रहा है. इस पार्टी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री साद हरीरी की फ्यूचर मूवमेंट पार्टी को राष्ट्रपति मिचेल आउन दोबारा सत्ता न सौंपें.

सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

पढे़ं : लेबनान : फिर से शुरू हुआ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

लेबनान में इस्तीफे देने वाले प्रधानमंत्री साद हरीरी को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

police-fire-tear-gas-as-protests-turn-violent
सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

यह सरकार विरोधी देशव्‍यापी धरने- प्रदर्शन दो महीने पहले शुरू हुए थे.

सरकार ने 17 अक्टूबर को वाट्सएप कॉल पर टैक्स लगाया था. उसका कहना था कि आर्थिक संकट से निपटने के लिए उसने ऐसा किया. इस पर देशभर में प्रदर्शन हुए. सरकार ने फैसला वापस लिया. पीएम हरीरी ने पद छोड़ा.

बेरुत : लेबनान की राजधानी बेरुत में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. कई घंटे तक सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों का पीछा किया, आंसू गैस छोड़ी और उनपर रबड़ की गोलियां दागीं.

आपको बता दें कि इसमें दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हो गए. खतीब, शिया हिजबुल्ला और अमाल ग्रुप समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हो रहा है. इस पार्टी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री साद हरीरी की फ्यूचर मूवमेंट पार्टी को राष्ट्रपति मिचेल आउन दोबारा सत्ता न सौंपें.

सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

पढे़ं : लेबनान : फिर से शुरू हुआ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

लेबनान में इस्तीफे देने वाले प्रधानमंत्री साद हरीरी को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

police-fire-tear-gas-as-protests-turn-violent
सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दागी आंसू गैस

यह सरकार विरोधी देशव्‍यापी धरने- प्रदर्शन दो महीने पहले शुरू हुए थे.

सरकार ने 17 अक्टूबर को वाट्सएप कॉल पर टैक्स लगाया था. उसका कहना था कि आर्थिक संकट से निपटने के लिए उसने ऐसा किया. इस पर देशभर में प्रदर्शन हुए. सरकार ने फैसला वापस लिया. पीएम हरीरी ने पद छोड़ा.

Intro:Body:

STORYLINE:

A group of protesters clashed with security forces in Beirut for the third consecutive night Monday, hours after Lebanon's president postponed talks on naming a new prime minister, further prolonging the turmoil and unrest in the Mediterranean country.



President Michel Aoun postponed the binding consultations with leaders of parliamentary blocs after the only candidate - caretaker Prime Minister Saad Hariri - failed to win the backing of the country's largest Christian groups amid a worsening economic and financial crisis.



The postponement followed a violent weekend in the small nation that saw the toughest crackdown on demonstrations in two months.



Lebanese security forces repeatedly fired tear gas, rubber bullets and water cannons to disperse hundreds of protesters in downtown Beirut in the worst violence since demonstrations against the political elite erupted in mid-October.


Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.