गाजा सिटी : गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र में एक बाजार में बृहस्पतिवार को आग लगने से 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नुसेईरत शरणार्थी शिविर में भी आग फैल गई.
हादसे में 58 लोग झुलस गए जिनमें से 14 की हालत गंभीर है. मृतकों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. हादसे में एक बेकरी, कई दुकानें और वाहन नष्ट हो गए. गृह मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसे संकेत मिलते है कि बेकरी में गैस रिसाव के कारण आग लगना शुरू हुई थी.
इस बीच गाजा के हमास शासन ने घोषणा की कि कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी ने आग से हुए नुकसान की भरपाई और मुआवजे के तौर पर 20 लाख डॉलर की राशि दी है.