ETV Bharat / international

इजराइल : दो हफ्ते से भी कम समय में 9.5 लाख लोगों को लगाया गया टीका - कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान

इजराइल ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करने के बाद दो सप्ताह से भी कम समय में देश की कुल आबादी का 10.2 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण किया है. इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 9,50,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

कोरोना टीका
कोरोना टीका
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 4:33 PM IST

तेल अवीव : इजराइल में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है. अब तक 9,50,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इजराइल में टीकाकरण अभियान 20 दिसंबर, 2020 को शुरू हुआ था. इस तरह इजराइल ने दो सप्ताह से भी कम समय में लगभग 9.3 मिलियन की आबादी का 10.2 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 1,53,400 लोगों का टीकाकरण किया गया. मंगलवार और बुधवार को भी 1,50,000 (प्रतिदिन) से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया गया था.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन : जानें टीका लगाने को लेकर कैसी है सरकार की तैयारी

इजराइल में गुरुवार शाम तक 3,319 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामले 4,23,262 हो गए हैं, जबकि सात नई मौतों के बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,325 हो गई है. वहीं, गंभीर रोगियों की संख्या 661 से बढ़कर 679 हो गई है.

2,184 और मरीजों के स्वास्थ्य होने के बाद अब तक कुल 3,76,322 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मामले 43,615 हैं.

तेल अवीव : इजराइल में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है. अब तक 9,50,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इजराइल में टीकाकरण अभियान 20 दिसंबर, 2020 को शुरू हुआ था. इस तरह इजराइल ने दो सप्ताह से भी कम समय में लगभग 9.3 मिलियन की आबादी का 10.2 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 1,53,400 लोगों का टीकाकरण किया गया. मंगलवार और बुधवार को भी 1,50,000 (प्रतिदिन) से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया गया था.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन : जानें टीका लगाने को लेकर कैसी है सरकार की तैयारी

इजराइल में गुरुवार शाम तक 3,319 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामले 4,23,262 हो गए हैं, जबकि सात नई मौतों के बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,325 हो गई है. वहीं, गंभीर रोगियों की संख्या 661 से बढ़कर 679 हो गई है.

2,184 और मरीजों के स्वास्थ्य होने के बाद अब तक कुल 3,76,322 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मामले 43,615 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.