दुबईः इजराइल की एल आल एयरलाइन्स सोमवार को अबू धाबी के लिए उड़ान संचालित करेगी जो इजराइल से संयुक्त अरब अमीरात के लिए पहली व्यावसायिक यात्री उड़ान होगी. इससे पहले दोनों देशों ने रिश्ते सामान्य करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता में समझौता किया था.
इजराइल विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट पर उड़ान को सूचीबद्ध किया गया. अमेरिकी अधिकारियों ने पहले कहा था कि इस उड़ान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और दामाद जेयर्ड कुशनेर के नेतृत्व में अधिकारी सवार होंगे.
विमान में सवार अन्य अमेरिकी अधिकारियों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन, पश्चिम एशिया में राजदूत एवि बर्कोविज तथा ईरान में राजदूत ब्रायन ब्रायन हुक शामिल होंगे.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले घोषणा की थी कि उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन-शब्बात इजराइली प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे.
इजराइल और यूएई में अधिकारियों ने उड़ान के संबंध में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की.
अबू धाबी में अमेरिकी दूतावास ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
दोनों देशों ने 13 अगस्त को रिश्ते सामान्य करने पर सहमति जताई थी.
यह भी पढें - विशेष : जानें कैसे हैं भारत और तुर्की के बीच संबंध