ETV Bharat / international

इजराइल ने हमास शासित गाजा में टीके की आपूर्ति की इजाजत दी - फिलस्तीन ने कोरोना रोधी टीके

फिलस्तीन ने कोरोना रोधी टीके की पहली खेप हमास शासित गाजा पट्टी भेज दी है. इसकी जानकारी फिलस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री मई अल कायीला ने दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

फिलस्तीन
फिलस्तीन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:11 PM IST

गाजा सिटी : फिलस्तीनी प्राधिकरण ने बुधवार को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खेप हमास शासित गाज़ा पट्टी भेजी. इससे पहले फिलस्तीन ने इज़राइल पर आरोप लगाया था कि वह गाज़ा पट्टी में टीके की खुराकें भेजने में बाधा डाल रहा है.

फिलस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री मई अल कायीला ने एक बयान में कहा कि फलस्तीन ने रूस की स्पुतनिक वी टीके की दो हजार खुराकें गाज़ा पट्टी भेजी हैं जो अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हैं. गाज़ा में मौजूद एसोसिएटिड प्रेस के एक छायाकार ने देखा है कि टीकों की खेप करम शलोम क्रॉसिंग पर दोपहर के करीब पहुंची.

इज़राइल के एक रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अधिकारियों ने टीके की खुराकें भेजने को मंजूरी दे दी है, क्योंकि गाज़ा का स्वास्थ्य संकट इज़राइल के हित में नहीं है.

इज़राइल के सांसदों ने इस बात पर बहस की कि टीके की खुराकों को गाज़ा भेजने की इजाजत देनी चाहिए या नहीं. गाज़ा पट्टी 2007 से इज़राइल-और मिस्र की नाकेबंदी में हैं जब उसने प्रतिद्वंद्वी फिलस्तीनी बलों से सत्ता ले ली थी.

गाज़ा में 20 लाख से अधिक फिलस्तीनी रहते हैं.

यह भी पढ़ें- इजरायल ने गाजा और रमल्ला भेजे जा रहे कोविड-19 टीके की खेप रोकी : फलस्तीन

अधिकारियों ने बताया कि महामारी से शुरू होने के बाद से गाज़ा पट्टी में 53000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं और कम से कम 538 लोगों की मौत हुई है.

गाजा सिटी : फिलस्तीनी प्राधिकरण ने बुधवार को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खेप हमास शासित गाज़ा पट्टी भेजी. इससे पहले फिलस्तीन ने इज़राइल पर आरोप लगाया था कि वह गाज़ा पट्टी में टीके की खुराकें भेजने में बाधा डाल रहा है.

फिलस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री मई अल कायीला ने एक बयान में कहा कि फलस्तीन ने रूस की स्पुतनिक वी टीके की दो हजार खुराकें गाज़ा पट्टी भेजी हैं जो अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हैं. गाज़ा में मौजूद एसोसिएटिड प्रेस के एक छायाकार ने देखा है कि टीकों की खेप करम शलोम क्रॉसिंग पर दोपहर के करीब पहुंची.

इज़राइल के एक रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अधिकारियों ने टीके की खुराकें भेजने को मंजूरी दे दी है, क्योंकि गाज़ा का स्वास्थ्य संकट इज़राइल के हित में नहीं है.

इज़राइल के सांसदों ने इस बात पर बहस की कि टीके की खुराकों को गाज़ा भेजने की इजाजत देनी चाहिए या नहीं. गाज़ा पट्टी 2007 से इज़राइल-और मिस्र की नाकेबंदी में हैं जब उसने प्रतिद्वंद्वी फिलस्तीनी बलों से सत्ता ले ली थी.

गाज़ा में 20 लाख से अधिक फिलस्तीनी रहते हैं.

यह भी पढ़ें- इजरायल ने गाजा और रमल्ला भेजे जा रहे कोविड-19 टीके की खेप रोकी : फलस्तीन

अधिकारियों ने बताया कि महामारी से शुरू होने के बाद से गाज़ा पट्टी में 53000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं और कम से कम 538 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.