बगदाद : इराक के सलाहुद्दिन प्रांत में शनिवार को हुए एक हमले में सात सुरक्षार्मी मारे गए. यह हमला इस्लामिक स्टेट के चंरमपंथियों द्वारा किया गया था.
यह हमला शाम को उस समय हुआ जब सुरक्षा बल सड़क के किनारे रखे एक बम को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. यह घटना बगदाद से 200 किलोमीटर उत्तर में स्थित अल-जुयीआह गांव में हुई.
कर्नल मोहम्मद अल-बाजी ने बताया कि सुरक्षा बल पर पास के माखौल पहाड़ से हमला हुआ. गोली बारी में एक पुलिस अधिकारी, दो पुलिसकर्मी और सुन्नी अर्धसैनिक बल के चार सैनिक मारे गए.
अल-बाजी ने बताया कि हमले में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए और हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर पहाड़ों में जाकर छुप गए.
सुरक्षा बलों के जिस समूह पर हमला हुआ उनमें इराक पुलिस के जवान भी शामिल थे. इनके अलावा सरकार से समर्थन प्राप्त सुन्नी अर्धसैनिक बल, जिनको साहवा या अवेकनिंग काउंसिल कहा जाता है, इनके सुरक्षाबल भी इस दल में शामिल थे.
पढ़ें-काबुल में रिहायशी इलाके पर दागे गए 23 मोर्टार, आठ लोगों की मौत
हाल के दिनों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने कई हमले किए, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई.