ETV Bharat / international

ईरानी विदेश मंत्री इराक की यात्रा पर, इराक ने युद्ध के खतरे की चेतावनी दी

ईरान के विदेश मंत्री की इराक यात्रा के दौरान इराकी नेताओं ने युद्ध के खतरे की चेतावनी दी है. बता दें, ईरान और अमेरिका के बीच प्रतिबंधों के बाद तनाव की स्थिति है.

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ
author img

By

Published : May 27, 2019, 12:03 AM IST

बगदाद: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ की इराक यात्रा के दौरान इराकी नेताओं ने युद्ध के खतरे को लेकर चेतावनी दी है. ईरान का अमेरिका से बड़ा टकराव चल रहा है.

जरीफ की इराक यात्रा अमेरिका द्वारा पश्चिम एशिया में करीब 1500 अतिरिक्त सैन्यबल तैनात करने के फैसले के बाद हो रही है. अमेरिका और ईरान दोनों ही इराक के सहयोगी देश हैं.

इराक के प्रधानमंत्री अब्दुल महदी के कार्यालय के अनुसार शनिवार रात जरीफ से भेंट के दौरान महदी ने युद्ध के खतरे की चेतावनी दी.

कार्यालय के अनुसार अब्दुल ने ईरान और बड़ी शक्तियों के बीच 2015 के समझौते का जिक्र करते हुए इस क्षेत्र में स्थायित्व और इस परमाणु करार को बनाए रखने की दलील दी.

पढ़ें-खाड़ी में बढ़ा तनाव, सऊदी ने अरब लीग की बैठक बुलाई

इराक के राष्ट्रपति के कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति बरहमान सालेह ने जरीफ के साथ संपूर्ण युद्ध रोकने या स्थिति को बिगड़ने से रोकने पर चर्चा की.

शनिवार को जरीफ ने अतिरिक्त अमेरिकी सैन्यबलों की तैनाती को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के बेहद खतरनाक बताया था.

बगदाद: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ की इराक यात्रा के दौरान इराकी नेताओं ने युद्ध के खतरे को लेकर चेतावनी दी है. ईरान का अमेरिका से बड़ा टकराव चल रहा है.

जरीफ की इराक यात्रा अमेरिका द्वारा पश्चिम एशिया में करीब 1500 अतिरिक्त सैन्यबल तैनात करने के फैसले के बाद हो रही है. अमेरिका और ईरान दोनों ही इराक के सहयोगी देश हैं.

इराक के प्रधानमंत्री अब्दुल महदी के कार्यालय के अनुसार शनिवार रात जरीफ से भेंट के दौरान महदी ने युद्ध के खतरे की चेतावनी दी.

कार्यालय के अनुसार अब्दुल ने ईरान और बड़ी शक्तियों के बीच 2015 के समझौते का जिक्र करते हुए इस क्षेत्र में स्थायित्व और इस परमाणु करार को बनाए रखने की दलील दी.

पढ़ें-खाड़ी में बढ़ा तनाव, सऊदी ने अरब लीग की बैठक बुलाई

इराक के राष्ट्रपति के कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति बरहमान सालेह ने जरीफ के साथ संपूर्ण युद्ध रोकने या स्थिति को बिगड़ने से रोकने पर चर्चा की.

शनिवार को जरीफ ने अतिरिक्त अमेरिकी सैन्यबलों की तैनाती को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के बेहद खतरनाक बताया था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.BAGHDAD FES30
IRAQ-IRAN
Iraq warns of 'danger of war' as Iranian FM visits
         Baghdad, May 26 (AFP) Iraqi leaders have warned of the risks of war during a visit by Iranian Foreign Minister Mohammad Javad Zarif, whose country is locked in a tense standoff with the United States.
         Zarif's visit to neighbouring Iraq -- which is caught in the middle of its two allies the US and Iran -- follows a decision by Washington to deploy 1,500 additional troops to the Middle East.
         Iraqi Prime Minister Adel Abdel Mahdi warned of the "danger of a war" during a meeting with Zarif on Saturday night, his office said.
         Abdel Mahdi pleaded for the "stability of the region and the upholding of the nuclear deal," it said, referring to a 2015 agreement between Tehran and major powers.
Iraqi President Barham Saleh discussed with Zarif "the need to prevent all war or escalation," his office said.
         On Saturday Zarif called the deployment of extra US troops to the region "very dangerous and a threat to international peace and security." It follows a US decision in early May to send an aircraft carrier strike force and B-52 bombers in a show of force against what Washington's leaders believed was an imminent Iranian plan to attack US assets.
         Washington says the latest reinforcements are in response to a "campaign" of recent attacks including a rocket launched into the Green Zone in Baghdad, explosive devices that damaged four tankers near the entrance to the Gulf, and drone strikes by Yemeni rebels on a key Saudi oil pipeline.
         Iran has denied any involvement.
         The US this month ended the last exemptions it had granted from sweeping unilateral sanctions it reimposed on Iran after abandoning the 2015 nuclear deal in May last year. (AFP)

PMS
PMS
05261433
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.