ETV Bharat / international

पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के मकसद से बैठक की मेजबानी करेगा इराक

इराक ने पश्चिम एशिया में तनाव कम करने और मध्यस्थ के तौर पर अरब देश की नई भूमिका पर जोर देने के मकसद से होने वाली एक क्षेत्रीय बैठक के मद्देनजर राजधानी में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया है. कट्टर विरोधी देश ईरान और सऊदी अरब समेत विभिन्न देशों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है.

सऊदी अरब विदेश मंत्री प्रिंस फैसल
सऊदी अरब विदेश मंत्री प्रिंस फैसल
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:25 PM IST

बगदाद : इराक ने पश्चिम एशिया में तनाव कम करने और मध्यस्थ के तौर पर अरब देश की नई भूमिका पर जोर देने के मकसद से होने वाली एक क्षेत्रीय बैठक के मद्देनजर राजधानी में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया है. कट्टर विरोधी देश ईरान और सऊदी अरब समेत विभिन्न देशों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है. सऊदी अरब ने कहा कि उसका प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान करेंगे और अभी यह स्प्ष्ट नहीं है कि ईरान बैठक में किस तरह का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ ही तुर्की, कतर और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधियों के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रोंबगदाद पहुंच गए है. फ्रांस इस बैठक की सह-मेजबानी कर रहा है.इसमें भाग लेने वाले देशों के क्षेत्रीय जल संकट, यमन में युद्ध और लेबनान में गंभीर आर्थिक तथा राजनीतिक संकट पर चर्चा करने की संभावना है.

इसे भी पढे़ं-अमेरिका ने लिया बदला- अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकी के खिलाफ ड्रोन अटैक, मारा गया मास्टरमाइंड

इराक के विशेष बलों को बगदाद खासतौर से ग्रीन जोन के आसपास तैनात किया गया है जहां विदेशी दूतावास और इराक की संसद स्थित है.रविवार को होने वाली बैठक इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदिमी के क्षेत्र के संकट में स्वाभाविक मध्यस्थ के तौर पर इराक के प्रयासों को दिखाने का मौका है.इस साल की शुरुआत में इराक ने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों सऊदी अरब और ईरान के बीच प्रत्यक्ष वार्ता के कई दौर की मेजबानी की थी.

(पीटीआई-भाषा)

बगदाद : इराक ने पश्चिम एशिया में तनाव कम करने और मध्यस्थ के तौर पर अरब देश की नई भूमिका पर जोर देने के मकसद से होने वाली एक क्षेत्रीय बैठक के मद्देनजर राजधानी में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया है. कट्टर विरोधी देश ईरान और सऊदी अरब समेत विभिन्न देशों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है. सऊदी अरब ने कहा कि उसका प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान करेंगे और अभी यह स्प्ष्ट नहीं है कि ईरान बैठक में किस तरह का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ ही तुर्की, कतर और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधियों के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रोंबगदाद पहुंच गए है. फ्रांस इस बैठक की सह-मेजबानी कर रहा है.इसमें भाग लेने वाले देशों के क्षेत्रीय जल संकट, यमन में युद्ध और लेबनान में गंभीर आर्थिक तथा राजनीतिक संकट पर चर्चा करने की संभावना है.

इसे भी पढे़ं-अमेरिका ने लिया बदला- अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकी के खिलाफ ड्रोन अटैक, मारा गया मास्टरमाइंड

इराक के विशेष बलों को बगदाद खासतौर से ग्रीन जोन के आसपास तैनात किया गया है जहां विदेशी दूतावास और इराक की संसद स्थित है.रविवार को होने वाली बैठक इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदिमी के क्षेत्र के संकट में स्वाभाविक मध्यस्थ के तौर पर इराक के प्रयासों को दिखाने का मौका है.इस साल की शुरुआत में इराक ने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों सऊदी अरब और ईरान के बीच प्रत्यक्ष वार्ता के कई दौर की मेजबानी की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.