ETV Bharat / international

फिलीपींस चर्च धमाका : इंडोनेशिया पुलिस ने की हमलावर दंपति की पहचान

इंडोनेशिया की पुलिस ने जनवरी में कौथोलिक चर्च पर हुए आत्मघाती हमले में आरोपियों का पता लगा लिया है. घटना स्थल पर मिले अवशेषों के डीएन टेस्ट से हुआ खुलासा....

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 12:13 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:47 PM IST

जकार्ता: इंडोनेशिया की पुलिस ने फिलीपींस के कैथोलिक गिरजाघर में हुए आत्मघाती धमाके में इंडोनेशिया के आतंकी और उसकी पत्नी के होने की बात कही. पुलिस ने घटना स्थल पर मिले अवशेषों की डीएनए जांच के बाद इस बात को पुख्ता किया.

बता दें, इंडोनेशिया के एक आतंकी और उसकी पत्नी ने जनवरी में फिलीपींस के कैथोलिक गिरजाघर में आत्मघाती बम विस्फोट किया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे.

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर मिले अवशेषों की डीएनए जांच के बाद ये बात पुख्ता हुई कि दोनों हमलावर शादीशुदा थे. रूली रियान जेके की शादी उल्फा हांडयानी सालेह से हुई थी.

इंडोनेशियाई राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता डेडी प्रासेत्यो ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके माता-पिता के साथ डीएनए मिलान करने पर ये बात सामने आई है कि दोनों की शादीशुदा पति पत्नी ही आत्मघाती हमलावर थे.

गौरतलब है कि, दंपति ने पहले भी इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें इंडोनेशिया सरकार के डी-रेडिकलाइजेशन प्रोग्राम से गुजरना पड़ा था.

इंडोनेशियाई आतंकी नेटवर्क जमाह अनशरुत दौलाह (JAD) से जुड़े दो आतंकवादियों ने फिलीपींस चर्च हमले के संदिग्ध के रूप में दंपति की पहचान पहले ही कर ली थी.

जेएडी के सदस्यों ने पिछले साल इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबया में चर्चों में किए गए कई आत्मघाती धमाकों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें- सीरिया में आतंकी हमला, 12 लोगों की मौत

आईएस ने गिरजाघर विस्फोट के लिए जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटक बेल्ट को कमर में बांध कर घटना को अंजाम दिया था.

जोलो के हमले के कुछ दिनों पहले मतदाताओं ने दक्षिण में मुस्लिम स्व-शासन के विस्तार को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से कैथोलिक फिलीपींस के बड़े पैमाने पर इस्लामी अल्पसंख्यक के लिए स्वतंत्रता या स्वायत्तता के लिए एक दशक पुराने विद्रोह को समाप्त करना था.

मई 2017 में दक्षिणी शहर मारावी को आईएस समर्थक आतंकवादियों द्वारा सीज किए जाने के बाद मार्शल शासन के दौरान दक्षिणी फिलीपींस में चर्च पर हमला हुआ था.

फिलीपींस के हमले के कई महीनों बाद, इस्लामी चरमपंथियों द्वारा ईस्टर पर्व पर श्रीलंका में किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में 258 लोगों की जान चली गई थी.

जकार्ता: इंडोनेशिया की पुलिस ने फिलीपींस के कैथोलिक गिरजाघर में हुए आत्मघाती धमाके में इंडोनेशिया के आतंकी और उसकी पत्नी के होने की बात कही. पुलिस ने घटना स्थल पर मिले अवशेषों की डीएनए जांच के बाद इस बात को पुख्ता किया.

बता दें, इंडोनेशिया के एक आतंकी और उसकी पत्नी ने जनवरी में फिलीपींस के कैथोलिक गिरजाघर में आत्मघाती बम विस्फोट किया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे.

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर मिले अवशेषों की डीएनए जांच के बाद ये बात पुख्ता हुई कि दोनों हमलावर शादीशुदा थे. रूली रियान जेके की शादी उल्फा हांडयानी सालेह से हुई थी.

इंडोनेशियाई राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता डेडी प्रासेत्यो ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके माता-पिता के साथ डीएनए मिलान करने पर ये बात सामने आई है कि दोनों की शादीशुदा पति पत्नी ही आत्मघाती हमलावर थे.

गौरतलब है कि, दंपति ने पहले भी इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें इंडोनेशिया सरकार के डी-रेडिकलाइजेशन प्रोग्राम से गुजरना पड़ा था.

इंडोनेशियाई आतंकी नेटवर्क जमाह अनशरुत दौलाह (JAD) से जुड़े दो आतंकवादियों ने फिलीपींस चर्च हमले के संदिग्ध के रूप में दंपति की पहचान पहले ही कर ली थी.

जेएडी के सदस्यों ने पिछले साल इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबया में चर्चों में किए गए कई आत्मघाती धमाकों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें- सीरिया में आतंकी हमला, 12 लोगों की मौत

आईएस ने गिरजाघर विस्फोट के लिए जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटक बेल्ट को कमर में बांध कर घटना को अंजाम दिया था.

जोलो के हमले के कुछ दिनों पहले मतदाताओं ने दक्षिण में मुस्लिम स्व-शासन के विस्तार को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से कैथोलिक फिलीपींस के बड़े पैमाने पर इस्लामी अल्पसंख्यक के लिए स्वतंत्रता या स्वायत्तता के लिए एक दशक पुराने विद्रोह को समाप्त करना था.

मई 2017 में दक्षिणी शहर मारावी को आईएस समर्थक आतंकवादियों द्वारा सीज किए जाने के बाद मार्शल शासन के दौरान दक्षिणी फिलीपींस में चर्च पर हमला हुआ था.

फिलीपींस के हमले के कई महीनों बाद, इस्लामी चरमपंथियों द्वारा ईस्टर पर्व पर श्रीलंका में किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में 258 लोगों की जान चली गई थी.

ZCZC
PRI ESPL INT
.JAKARTA FES65
INDONESIA-PHILIPPINES-BLAST
Indonesia police identify couple behind Philippines church blast
          Jakarta, Sep 5 (AFP) An Indonesian militant and his wife carried out January suicide bombings at a Catholic cathedral in the Philippines that killed 21 people, Jakarta said Thursday, citing DNA tests.
          Indonesian police said testing performed on the couple's remains confirmed their involvement -- after announcing in July that they believed the attackers were married couple Rullie Rian Zeke and his wife Ulfah Handayani Saleh.
          "They shared DNA with their parents so it's them," Indonesian national police spokesman Dedi Prasetyo told reporters Thursday.
          The couple had earlier tried to go to Syria to join the Islamic State group (IS) and subsequently underwent an Indonesian government deradicalisation programme.
          They were initially identified as suspects in the Philippines church attack by two militants linked to Indonesian terror network Jamaah Ansharut Daulah (JAD).
          Members of JAD staged a wave of suicide bombings at churches in Indonesia's second-biggest city Surabaya last year, killing a dozen congregants.
          In January, two explosions ripped through a cathedral on the Philippines' Muslim-majority island of Jolo, killing worshippers at Sunday mass and security forces -- raising fears about growing links between militants in Southeast Asia.
          IS claimed responsibility for the cathedral blast, saying two suicide bombers detonated explosive belts.
          The Jolo attack was carried out days after voters approved expanding Muslim self-rule in the south aimed at ending a decades-old rebellion for independence or autonomy for the sizeable Islamic minority of the mainly Catholic Philippines.
          The church attack happened as the southern Philippines was put under martial rule after pro-IS militants seized the southern city of Marawi in May 2017.
          Several months after the Philippines attack, Easter suicide bombings by Islamist extremists killed 258 people in Sri Lanka. (AFP)
IND
IND
09051810
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.