गाजा सिटी : इजराइल ने बुधवार को हवाई हमले में गाजा सिटी में एक बहुमंजिला इमारत को जमींदोज कर दिया. इजराइल के टीवी चैनलों पर इमारत के गिरने के फुटेज दिखाए गए. इस घटना से इजराइल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष और भड़क गया. इस हमले के जवाब में हमास की तरफ से इजराइल पर कई रॉकेट दागे गए.
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में गाजा में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इजराइल में सात लोगों की मौत हुई है. इजराइली सेना के अनुसार, बुधवार सुबह 6 बजे से इजराइल की तरफ 180 रॉकेट दागे गए, जिनमें से 40 गाजा में गिरे.
इजराइल द्वारा पूर्वी यरुशलम से फिलिस्तीनी परिवारों को निकालने की कार्रवाई के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बढ़ गया है. दोनों तरफ से रॉकेट हमले और हवाई हमले किए जा रहे हैं. धीरे-धीरे यह संघर्ष युद्ध का रूप ले रहा है.
भारत ने हिंसा में कमी लाने की आवश्यकता पर दिया बल
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सभी हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा की है. साथ ही हिंसा में तत्काल कमी लाने की जरूरत पर बल दिया है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया कि पूर्वी यरुशलम में इस तनाव के मुद्दे पर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने कहा, भारत सभी तरह की हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा करता है.
तिरुमूर्ति ने इजराइल में एक भारतीय नागरिक की मौत पर शोक जताया और जोर दिया कि हिंसा में तत्काल कमी लाना समय की जरूरत है और दोनों पक्षों को जमीन पर यथास्थिति में बदलाव से बचना चाहिए.