ETV Bharat / international

बेथलहम : क्रिसमस ट्री को जगमग करने के समारोह में बहुत कम लोग हुए शामिल - Palestinian Christmas Tree

हर वर्ष बेथलहम में क्रिसमस ट्री रंगे-बिरंगे प्रकाश से सरोबार करने के कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होते हैं, लेकिन इस वर्ष कार्यक्रम पर कोरोना का साया दिखा और कम संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया. फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह सहित कुछ अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया और ऑनलाइन देखने वाले कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित किया.

christmas tree
क्रिसमस ट्री
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:44 PM IST

बेथलहम (फिलिस्तीनी): बेथलहम में क्रिसमस ट्री को रंगे-बिरंगे प्रकाश से सरोबार करने के कार्यक्रम में हर साल हजारों लोग एकत्र होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दर्जनभर लोगों ने ही इस कार्यक्रम में भाग लिया.

'चर्च ऑफ द नेटिविटी' के निकट मांगेर स्क्वेयर में क्रिसमस ट्री को जगमग करने के समारोह में स्थानीय निवासियों और धार्मिक नेताओं के एक छोटे समूह ने हिस्सा लिया. ईसाइयों का मानना है कि यहीं यीशु का जन्म हुआ था. अन्य लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम से संबंधित प्रतिबंधों के कारण इस कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण देखा और वे इसमें सीधे शामिल नहीं हुए.

कोरोना वायरस के कारण समारोह में बहुत कम लोग हुए शामिल

बता दें कि फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह समेत कुछ अधिकारी इस समारोह में शामिल हुए.

पढ़ें: चीन का अंतरिक्ष यान चांद की सतह के नमूने लेकर रवाना हुआ

संकल्प के साथ नव वर्ष का स्वागत
शतायेह ने कहा, फिलिस्तीनी नेतृत्व '(इजराइली) कब्जे से और दृढ़ता से निपटने' तथा प्रतिद्वंद्वी अतिवादी हमास समूह के साथ आंतरिक राजनीतिक विभाजन समाप्त करने के संकल्प के साथ नव वर्ष का स्वागत कर रहा है.

कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण
बेथलहम के मेयर एंटन सलमान ने कहा, इस बार क्रिसमस ट्री को रोशनी से सरोबार करने का समारोह मनाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया और इसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया.

बेथलहम (फिलिस्तीनी): बेथलहम में क्रिसमस ट्री को रंगे-बिरंगे प्रकाश से सरोबार करने के कार्यक्रम में हर साल हजारों लोग एकत्र होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दर्जनभर लोगों ने ही इस कार्यक्रम में भाग लिया.

'चर्च ऑफ द नेटिविटी' के निकट मांगेर स्क्वेयर में क्रिसमस ट्री को जगमग करने के समारोह में स्थानीय निवासियों और धार्मिक नेताओं के एक छोटे समूह ने हिस्सा लिया. ईसाइयों का मानना है कि यहीं यीशु का जन्म हुआ था. अन्य लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम से संबंधित प्रतिबंधों के कारण इस कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण देखा और वे इसमें सीधे शामिल नहीं हुए.

कोरोना वायरस के कारण समारोह में बहुत कम लोग हुए शामिल

बता दें कि फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह समेत कुछ अधिकारी इस समारोह में शामिल हुए.

पढ़ें: चीन का अंतरिक्ष यान चांद की सतह के नमूने लेकर रवाना हुआ

संकल्प के साथ नव वर्ष का स्वागत
शतायेह ने कहा, फिलिस्तीनी नेतृत्व '(इजराइली) कब्जे से और दृढ़ता से निपटने' तथा प्रतिद्वंद्वी अतिवादी हमास समूह के साथ आंतरिक राजनीतिक विभाजन समाप्त करने के संकल्प के साथ नव वर्ष का स्वागत कर रहा है.

कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण
बेथलहम के मेयर एंटन सलमान ने कहा, इस बार क्रिसमस ट्री को रोशनी से सरोबार करने का समारोह मनाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया और इसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.