अंकारा : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन के आलोचक एवं जर्मनी में निर्वासित जीवन जी रहे तुर्क पत्रकार पर उनके घर के बाहर तीन लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने पत्रकार एर्क असारेर (Erk Acarer) को कथित तौर पर धमकी दी और कहा कि वह लेखन बंद कर दें.
तुर्की के अखबार बिरगन के स्तंभ लेखक असारेर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बताया कि उन पर बुधवार रात को बर्लिन में उनके घर के बाहर हमला हुआ. उन्हें सिर पर चोट आई तथा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. बर्लिन की पुलिस ने घटना की पुष्टि की और कहा कि असारेर पर बुधवार को कई लोगों ने हमला किया था.
असारेर ने वीडियो में कहा कि हमलावरों में से एक ने उन्हें तुर्की में चेतावनी दी कि आप लिखेंगे नहीं. इससे पहले पत्रकार असारेर ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'चाकुओं से हमला किया गया. मैं हमलावरों को जानता हूं. मैं कभी भी फासीवाद के सामने आत्मसमर्पण नहीं करूंगा.'
खुफिया अफसर से जुड़े मामले में चल रहा है केस
असारेर उन पत्रकारों में हैं जिन पर तुर्की के एक खुफिया अधिकारी के अंतिम संस्कार की रिपोर्टिंग के लिए मुकदमा चलाया गया था. खुफिया अधिकारी लीबिया में मारा गया था और चुपचाप दफनाया गया था. पांच पत्रकारों को तुर्की के खुफिया कानूनों का उल्लंघन करने और गुप्त जानकारी का खुलासा करने के लिए दोषी ठहराया गया था. उनके खिलाफ ये मामला अभी भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें-हैती में भीषण मुठभेड़, पुलिस ने राष्ट्रपति के 4 हत्यारों को उतारा मौत के घाट