ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थान मस्जिद अल-अक्सा बंद - येरुशलम मस्जिद अल अक्सा कोरोना वायरस

इस्लाम में तीसरे सबसे मुकद्दस स्थान मस्जिद अल अक्सा को बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के कारण ये फैसला लिया गया है. बता दें कि सऊदी अरब के मक्का में स्थित मस्जिद अल हराम (खाना-ए-काबा) और मदीना में स्थित अल नबवी के बाद, येरुशलम में स्थित अल अक्सा मस्जिद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थान है. पढ़ें पूरी खबर...

Al-Aqsa mosque closes over virus
मस्जिद अल अक्सा
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 7:45 AM IST

तेहरान : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इस्लाम में तीसरे सबसे मुकद्दस स्थान मस्जिद अल अक्सा को बंद कर दिया गया है. मस्जिद के निदेशक शेख उमर किसवानी ने रविवार को कहा कि नमाज बाहर होगी और मस्जिद अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी गई है.

बता दें कि सऊदी अरब के मक्का में स्थित मस्जिद अल हराम (खाना-ए-काबा) और मदीना में स्थित अल नबवी के बाद, येरुशलम में स्थित अल अक्सा इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थान है.

वहीं पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से ईरान सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां इस बीमारी से निपटने वाले दल की अगुवाई कर रहे एक अधिकारी ने रविवार को माना कि इस महामारी ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

ईरान में कोरोना वायरस के करीब 13 हजार मामलों की पुष्टि हुई है और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस से निपटने वाले दल की अगुवाई कर रहे अली रजा जाली के हवाले से ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि अगर यह स्थिति रही तो हमारे पास पर्याप्त क्षमता नहीं रहेगी.

जाली ने यह भी माना कि कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले कई लोगों में कोई और बीमारी नहीं थी.

कोरोना वायरस के नए मामलों में ज्यादातर लोगों को बुखार और खांसी जैसे ही लक्षण थे. इसके अलावा कुछ लोगों में, खासकर, बुजुर्गों और पहले से ही किसी और बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यह संक्रमण निमोनिया सहित अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें : विश्व में कोरोना : स्पेन में एक ही दिन में सामने आए 1500 नए मामले

गौरतलब है, दुनियाभर में कोरोना वायरस से एक करोड़ 50 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5,700 लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमित हुए 70 हजार से ज्यादा लोग इससे ठीक हो चुके हैं.

ईरान में वरिष्ठ उप राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री, संसद के सदस्य, रेवलूशनेरी गार्ड के सदस्य और स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों समेत कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

ईरान ने 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पांच अरब डॉलर का कर्ज मांगा है.

वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में आने वाले दुबई ने रविवार को इस महीने के आखिर तक सभी फिल्म हॉल और जिम को बंद रखने का ऐलान किया. दुबई के पार्क और रिसोर्ट भी इस महीने के अंत तक बंद रहेंगे.

यूएई की राजधानी अबू धाबी ने मनोरंजन पार्क और संग्रहालयों को महीने के अंत तक बंद रखने का फैसला किया है. तेल समृद्ध कुवैत ने वायरस फैलने से रोकने के लिए सभी मॉल और नाइयों की दुकानों को बंद कर दिया है.

तेहरान : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इस्लाम में तीसरे सबसे मुकद्दस स्थान मस्जिद अल अक्सा को बंद कर दिया गया है. मस्जिद के निदेशक शेख उमर किसवानी ने रविवार को कहा कि नमाज बाहर होगी और मस्जिद अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी गई है.

बता दें कि सऊदी अरब के मक्का में स्थित मस्जिद अल हराम (खाना-ए-काबा) और मदीना में स्थित अल नबवी के बाद, येरुशलम में स्थित अल अक्सा इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थान है.

वहीं पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से ईरान सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां इस बीमारी से निपटने वाले दल की अगुवाई कर रहे एक अधिकारी ने रविवार को माना कि इस महामारी ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

ईरान में कोरोना वायरस के करीब 13 हजार मामलों की पुष्टि हुई है और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस से निपटने वाले दल की अगुवाई कर रहे अली रजा जाली के हवाले से ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि अगर यह स्थिति रही तो हमारे पास पर्याप्त क्षमता नहीं रहेगी.

जाली ने यह भी माना कि कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले कई लोगों में कोई और बीमारी नहीं थी.

कोरोना वायरस के नए मामलों में ज्यादातर लोगों को बुखार और खांसी जैसे ही लक्षण थे. इसके अलावा कुछ लोगों में, खासकर, बुजुर्गों और पहले से ही किसी और बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यह संक्रमण निमोनिया सहित अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें : विश्व में कोरोना : स्पेन में एक ही दिन में सामने आए 1500 नए मामले

गौरतलब है, दुनियाभर में कोरोना वायरस से एक करोड़ 50 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5,700 लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमित हुए 70 हजार से ज्यादा लोग इससे ठीक हो चुके हैं.

ईरान में वरिष्ठ उप राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री, संसद के सदस्य, रेवलूशनेरी गार्ड के सदस्य और स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों समेत कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

ईरान ने 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पांच अरब डॉलर का कर्ज मांगा है.

वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में आने वाले दुबई ने रविवार को इस महीने के आखिर तक सभी फिल्म हॉल और जिम को बंद रखने का ऐलान किया. दुबई के पार्क और रिसोर्ट भी इस महीने के अंत तक बंद रहेंगे.

यूएई की राजधानी अबू धाबी ने मनोरंजन पार्क और संग्रहालयों को महीने के अंत तक बंद रखने का फैसला किया है. तेल समृद्ध कुवैत ने वायरस फैलने से रोकने के लिए सभी मॉल और नाइयों की दुकानों को बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.