ETV Bharat / international

इजराइल व न्यूयॉर्क में फंसे भारतीयों को लेकर रवाना हुए विशेष विमान - air india evacuates stranded indians

लॉकडाउन के कारण अलग-अलग देशों में कई भारतीय फंसे हुए हैं. ऐसे में इजराइल से 115 और न्यूयॉर्क से करीब 300 भारतीयों को लेकर विशेष विमान स्वदेश रवाना हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

air india evacuates stranded indians from israel and usa
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 26, 2020, 7:14 PM IST

तेल अवीव (इजराइल)/न्यूयॉर्क : कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय से इजराइल में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान आज यहां से रवाना हो गया.

वहीं अमेरिका में फंसे 300 से अधिक भारतीय नागरिक न्यूयॉर्क से विशेष विमान से स्वदेश रवाना हो गए हैं.

इजराइल से रवाना हुए विमान में छात्र, गर्भवती महिलाएं, नेपाली नागरिक प्रभा बस्कोता (एक भारतीय की पत्नी) और दिल्ली में नियुक्त पांच इजराइली राजनयिक शामिल हैं. विमान ने अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात एक बजे उड़ान भरी.

एआई140 विमान में सवार 121 यात्रियों में से 85 लोग मंगलवार को ही दिल्ली से कोच्चि जाएंगे. इनमें से अधिकतर लोगों ने अपने घरों के पास ही पृथक-वास में रहने की इच्छा जाहिर की है.

इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, 'यह काफी मुश्किल समय है और वंदे भारत अभियान इजराइल में हमारे छात्र और सेवाकर्मियों तक पहुंचने के भारत के कई प्रयासों में से एक है.'

सिंगला ने कहा, 'विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, इजराइल के विदेश मंत्रालय और दूतावास ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं कि हमारे फंसे हुए और विभिन्न कारणों से कठिनाइयों का सामना कर रहे नागरिक घर लौट पाएं.'

गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए सात मई को 'वंदे भारत अभियान' शुरू किया था.

तेल अवीव (इजराइल)/न्यूयॉर्क : कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय से इजराइल में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान आज यहां से रवाना हो गया.

वहीं अमेरिका में फंसे 300 से अधिक भारतीय नागरिक न्यूयॉर्क से विशेष विमान से स्वदेश रवाना हो गए हैं.

इजराइल से रवाना हुए विमान में छात्र, गर्भवती महिलाएं, नेपाली नागरिक प्रभा बस्कोता (एक भारतीय की पत्नी) और दिल्ली में नियुक्त पांच इजराइली राजनयिक शामिल हैं. विमान ने अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात एक बजे उड़ान भरी.

एआई140 विमान में सवार 121 यात्रियों में से 85 लोग मंगलवार को ही दिल्ली से कोच्चि जाएंगे. इनमें से अधिकतर लोगों ने अपने घरों के पास ही पृथक-वास में रहने की इच्छा जाहिर की है.

इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, 'यह काफी मुश्किल समय है और वंदे भारत अभियान इजराइल में हमारे छात्र और सेवाकर्मियों तक पहुंचने के भारत के कई प्रयासों में से एक है.'

सिंगला ने कहा, 'विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, इजराइल के विदेश मंत्रालय और दूतावास ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं कि हमारे फंसे हुए और विभिन्न कारणों से कठिनाइयों का सामना कर रहे नागरिक घर लौट पाएं.'

गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए सात मई को 'वंदे भारत अभियान' शुरू किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.