ETV Bharat / international

Quad Investor Network: व्हाइट हाउस ने पहले 'क्वाड निवेश एवं प्रौद्योगिकी संवाद' की मेजबानी की - Quad

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, क्वाड देशों से आए 40 से अधिक व्यावसायिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. (Quad, White House, Quad Inter-Parliamentary Working Group)

white house
व्हाइट हाउस
author img

By ANI

Published : Oct 19, 2023, 10:29 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में इस सप्ताह आयोजित पहले 'क्वाड निवेश एवं प्रौद्योगिकी संवाद' में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यापक समृद्धि एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अहम संसाधनों और उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश के अवसर पर चर्चा हुई. व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी. बैठक सोमवार को व्हाइट हाउस में हुई और बैठक को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की निदेशक लेल ब्रेनार्ड और वाणिज्य सचिव जिना रैमोंडो शामिल थीं.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, क्वाड देशों से आए 40 से अधिक व्यावसायिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच बढ़े हुए, उच्च-मानक वाले, सीमा-पार निवेश को लेकर निजी पूंजी उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई.

इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के दूतावासों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने कहा, 'आज की वार्ता में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों और उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश के अवसरों पर चर्चा की गई.'

पढ़ें: Quad Inter-Parliamentary Working Group: क्वाड अंतरसंसदीय कार्य समूह की स्थापना के लिए अमेरिकी कांग्रेस में विधेयक पेश

क्वाड निवेशक तंत्र (क्यूयूआईएन) को इस वर्ष मई में हिरोशिमा में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में शुरू किया गया था और यह महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में सह-निवेश को बढ़ावा देने के लिए क्वाड देशों में निवेशकों व अधिकारियों के नेटवर्क के रूप में कार्य करता है.

वाशिंगटन: अमेरिका में इस सप्ताह आयोजित पहले 'क्वाड निवेश एवं प्रौद्योगिकी संवाद' में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यापक समृद्धि एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अहम संसाधनों और उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश के अवसर पर चर्चा हुई. व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी. बैठक सोमवार को व्हाइट हाउस में हुई और बैठक को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की निदेशक लेल ब्रेनार्ड और वाणिज्य सचिव जिना रैमोंडो शामिल थीं.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, क्वाड देशों से आए 40 से अधिक व्यावसायिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच बढ़े हुए, उच्च-मानक वाले, सीमा-पार निवेश को लेकर निजी पूंजी उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई.

इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के दूतावासों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने कहा, 'आज की वार्ता में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों और उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश के अवसरों पर चर्चा की गई.'

पढ़ें: Quad Inter-Parliamentary Working Group: क्वाड अंतरसंसदीय कार्य समूह की स्थापना के लिए अमेरिकी कांग्रेस में विधेयक पेश

क्वाड निवेशक तंत्र (क्यूयूआईएन) को इस वर्ष मई में हिरोशिमा में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में शुरू किया गया था और यह महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में सह-निवेश को बढ़ावा देने के लिए क्वाड देशों में निवेशकों व अधिकारियों के नेटवर्क के रूप में कार्य करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.