ETV Bharat / international

जब आप देश से बाहर जाते हैं, तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं : जयशंकर - तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषणों पर टिप्पणी की.

When you go outside the country some things are beyond politics Jaishankar
जब आप देश से बाहर जाते हैं, तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं : जयशंकर
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 8:49 AM IST

केपटाउन: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है, तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं. हाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर कई बार निशाना साधा था, जिसके बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है.

ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि वह अपने बारे में बात कर सकते हैं और विदेश यात्रा के दौरान राजनीति नहीं करते हैं. एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, 'देखिये, मैंने कहा कि मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि जब मैं विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं.' उन्होंने कहा, 'मैं अपने देश में जोरदार तरीके से बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.'

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर कंबोडियाई नरेश से मिले, कहा- भारत की यात्रा मजबूत सभ्यतागत बंधन की करती है पुष्टि

बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका की यात्रा से पहले ब्रिटेन की यात्रा पर गए थे. यहां उन्होंने भारत में लोकतंत्र, चीन विवाद समेत जम्मू कश्मीर के मुद्दों पर भाषण दिए. राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में चीन को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरएसएस पर भी टिप्पणी की. राहुल के इन भाषणों के बाद भारत में बीजेपी ने उनके खिलाफ अभियान चलाया. संसद की कार्यवाही बाधित हुई. बीजेपी ने राहुल से माफी मांगने की मांग की. राहुल गांधी हाल में अमेरिका गए जहां उन्होंने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा.

(पीटीआई-भाषा)

केपटाउन: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है, तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं. हाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर कई बार निशाना साधा था, जिसके बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है.

ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि वह अपने बारे में बात कर सकते हैं और विदेश यात्रा के दौरान राजनीति नहीं करते हैं. एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, 'देखिये, मैंने कहा कि मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि जब मैं विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं.' उन्होंने कहा, 'मैं अपने देश में जोरदार तरीके से बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.'

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर कंबोडियाई नरेश से मिले, कहा- भारत की यात्रा मजबूत सभ्यतागत बंधन की करती है पुष्टि

बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका की यात्रा से पहले ब्रिटेन की यात्रा पर गए थे. यहां उन्होंने भारत में लोकतंत्र, चीन विवाद समेत जम्मू कश्मीर के मुद्दों पर भाषण दिए. राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में चीन को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरएसएस पर भी टिप्पणी की. राहुल के इन भाषणों के बाद भारत में बीजेपी ने उनके खिलाफ अभियान चलाया. संसद की कार्यवाही बाधित हुई. बीजेपी ने राहुल से माफी मांगने की मांग की. राहुल गांधी हाल में अमेरिका गए जहां उन्होंने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.