एल्माऊ (जर्मनी) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) यह घोषणा करने वाले हैं कि उनका देश यूक्रेन को अत्याधुनिक, सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल प्रणाली के साथ कई अन्य हथियार दे रहा है. इसका उद्देश्य यूक्रेन में चार महीने से चल रहे युद्ध में उसकी मदद करना है. मामले से अवगत एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी.
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि अमेरिका मध्यम से लंबी दूरी की, सतह से हवा में मार करने वाली, नॉर्वे की कंपनी द्वारा विकसित विमान रोधी प्रणाली नासाम्स (एनएएसएएमएस) खरीद रहा है. नासाम्स वही प्रणाली है जिसका उपयोग अमेरिका द्वारा वाशिंगटन में व्हाइट हाउस और यूएस कैपिटल (संसद भवन) के आसपास के संवेदनशील हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए किया जाता है.
व्यक्ति ने बताया कि यूक्रेन के डोनबास में रूस के हमले के खिलाफ दी जा रही अतिरिक्त सहायता में यूक्रेन की सेना के लिए अधिक हथियार के साथ बैट्री रोधी रडार शामिल हैं. यह घोषणा ऐसे वक्त में होने वाली है जब बाइडेन इस सप्ताह जर्मनी में सात देशों के समूह जी-7 की बैठकों में सहयोगियों के साथ यूक्रेन के समर्थन पर चर्चा कर रहे हैं. मैड्रिड में उनकी नाटो देशों के नेताओं के साथ भी वार्षिक बैठक होने वाली है.
ये भी पढ़ें - बाइडेन ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया
(पीटीआई-भाषा)