संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) ने भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम (Lieutenant General Mohan Subramanian) को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) का अपना नया 'फोर्स कमांडर' नियुक्त किया है. वह भारतीय सेना से ही नाता रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनाइकर की जगह लेंगे.
एजेंसी से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया, 'यूएनएमआईएसएस फोर्स कमांडर के रूप में उनके (तिनाइकर के) अथक समर्पण, अमूल्य सेवा और प्रभावी नेतृत्व के लिए महासचिव उनके आभारी हैं.' लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनाइकर को गुतारेस ने मई 2019 में यूएनएमआईएसएस का 'फोर्स कमांडर' नियुक्त किया था.
सुब्रमण्यम ने 36 वर्ष तक भारतीय सेना में सेवाएं दीं. हाल ही में, उन्होंने मध्य भारत में मिलिट्री रीज़न (ऑपरेशनल एंड लॉजिस्टिक रेडीनेस ज़ोन) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में अपनी सेवाएं दीं.
ये भी पढ़ें - छोटे, हल्के हथियारों का अवैध व्यापार रोकने के लिए यूएन संधि कड़ाई से लागू की जाए: भारत
(पीटीआई-भाषा)