ETV Bharat / international

ब्रिटेन के वित्त मंत्री Kwasi Kwarteng बर्खास्त, हंट को मिली जिम्मेदारी - new finance minister britain

ब्रिटेन की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग (Kwasi Kwarteng) को बर्खास्त कर दिया गया है. उनकी जगह पर जेरेमी हंट (Jeremy Hunt) को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है.

Kwasi Kwarteng
Kwasi Kwarteng
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:02 PM IST

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने शुक्रवार को वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग (Kwasi Kwarteng) को बर्खास्त कर दिया. क्वारतेंग का कार्यकल महज 38 दिन का रहा. उनके कार्यकाल में कर में कटौती की घोषणा की गई, जिससे पौंड की विनिमय दर में भारी गिरावट आई. बता दें, क्वारतेंग ने गुरुवार को पद से हटने की बात को खारिज करते हुए कहा था, 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.'

साथ ही लिज ट्रस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरमी हंट को नया वित्त मंत्री बनाने की घोषणा की है. पिछले महीने के अंत में कर कटौती के प्रस्ताव वाले 'मिनी बजट' के कारण अर्थव्यवस्था में आए उठा-पटक को रोकने के लिये यह कदम उठाया गया है. सूत्रों के अनुसार, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा है, 'पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरमी हंट नए वित्त मंत्री होंगे.'

  • British PM Liz Truss has appointed Jeremy Hunt, a former candidate for the Conservative leadership, as her new finance minister in place of sacked Kwarteng, reports AFP News Agency

    (File Pic) pic.twitter.com/KddJok0Go0

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्वारतेंग का कार्यकल महज 38 दिन का रहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनसे वित्त मंत्री पद से हटने को कहा गया है. उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है, 'जैसा कि मैंने पिछले कुछ सप्ताह में कई बार कहा है कि यथास्थिति बनाये रखना कोई विकल्प नहीं है. बहुत लंबे समय से यह देश कम वृद्धि दर और उच्च कराधान झेल रहा है. अगर इस देश को सफल होना है तो इसमें बदलाव लाना होगा.' 48 अरब डॉलर की कर कटौती के कुछ प्रस्तावों को खत्म करने का काफी दबाव बना हुआ है. कर कटौती के प्रस्तावों से वित्तीय बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा और उससे निपटने के लिये बैंक ऑफ इंगलैंड को कदम उठाना पड़ा है. ब्रिटेन की आर्थिक व्यवस्था लगातार नीचे जा रही है.

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने शुक्रवार को वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग (Kwasi Kwarteng) को बर्खास्त कर दिया. क्वारतेंग का कार्यकल महज 38 दिन का रहा. उनके कार्यकाल में कर में कटौती की घोषणा की गई, जिससे पौंड की विनिमय दर में भारी गिरावट आई. बता दें, क्वारतेंग ने गुरुवार को पद से हटने की बात को खारिज करते हुए कहा था, 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.'

साथ ही लिज ट्रस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरमी हंट को नया वित्त मंत्री बनाने की घोषणा की है. पिछले महीने के अंत में कर कटौती के प्रस्ताव वाले 'मिनी बजट' के कारण अर्थव्यवस्था में आए उठा-पटक को रोकने के लिये यह कदम उठाया गया है. सूत्रों के अनुसार, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा है, 'पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरमी हंट नए वित्त मंत्री होंगे.'

  • British PM Liz Truss has appointed Jeremy Hunt, a former candidate for the Conservative leadership, as her new finance minister in place of sacked Kwarteng, reports AFP News Agency

    (File Pic) pic.twitter.com/KddJok0Go0

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्वारतेंग का कार्यकल महज 38 दिन का रहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनसे वित्त मंत्री पद से हटने को कहा गया है. उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है, 'जैसा कि मैंने पिछले कुछ सप्ताह में कई बार कहा है कि यथास्थिति बनाये रखना कोई विकल्प नहीं है. बहुत लंबे समय से यह देश कम वृद्धि दर और उच्च कराधान झेल रहा है. अगर इस देश को सफल होना है तो इसमें बदलाव लाना होगा.' 48 अरब डॉलर की कर कटौती के कुछ प्रस्तावों को खत्म करने का काफी दबाव बना हुआ है. कर कटौती के प्रस्तावों से वित्तीय बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा और उससे निपटने के लिये बैंक ऑफ इंगलैंड को कदम उठाना पड़ा है. ब्रिटेन की आर्थिक व्यवस्था लगातार नीचे जा रही है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.