ETV Bharat / international

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब का इस्तीफा सुनक के लिए झटका - ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब (UK Deputy Prime Minister Dominic Raab) ने इस्तीफा दे दिया है. उन पर आरोप था कि वह कर्मचारियों पर धौंस दिखाते थे. फिलहाल राब के इस्तीफे को पीएम सुनक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह सुनक के करीबी सहयोगी थे.

UK Deputy Prime Minister Dominic Raab
ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 5:30 PM IST

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के करीबी सहयोगी और उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब (UK Deputy Prime Minister Dominic Raab) ने इन आरोपों के बीच शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया कि वह ब्रिटिश सरकार के विभिन्न विभागों में काम करते हुए कर्मचारियों पर धौंस दिखाते थे. राब का यह कदम सुनक के लिए बड़ा झटका हो सकता है. विभिन्न लोक सेवकों ने गुरुवार को इस संबंध में आरोप लगाए थे और इस मामले में स्वतंत्र रिपोर्ट सुनक को सौंप दी गयी. ब्रिटेन के न्याय मंत्री राब पर तभी से फैसले को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.

राब (49) ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा साझा किया और कहा कि उनके आचरण संबंधी रिपोर्ट में उनके खिलाफ दो दावों को कायम रखा गया है. हालांकि, राब ने उन्हें त्रुटिपूर्ण बताया और कहा, 'मैं जांच रिपोर्ट को स्वीकार करने को बाध्य हूं, लेकिन इसमें मेरे खिलाफ दो दावों को छोड़कर बाकी को खारिज कर दिया गया है.' उन्होंने कहा, 'मेरा यह भी मानना है कि दोनों प्रतिकूल निष्कर्ष भी त्रुटिपूर्ण हैं और अच्छी सरकार के आचरण के मामले में खतरनाक मिसाल पेश करते हैं.'

राब ने कहा, 'इस तरह के मामले मंत्रियों के खिलाफ गलत शिकायतों को प्रोत्साहन देंगे.' निवर्तमान मंत्री ने संकेत दिया कि स्वतंत्र जांचकर्ता एडम टॉली केसी द्वारा कराई गयी समीक्षा में सामने आया कि वह साढ़े चार साल में एक बार भी किसी पर चिल्लाये नहीं हैं. किसी को शारीरिक रूप से धमकाने की बात तो छोड़ दीजिए, जानबूझकर किसी को नीचा दिखाने की कोशिश भी नहीं की है. सुनक को लिखे पत्र में राब ने कहा, 'मुझे जांच के लिए बुलाया गया और डराने-धमकाने की कोई बात आने पर इस्तीफा देने को कहा गया. मेरा मानना है कि मेरी बात पर कायम रहना जरूरी है.' हालांकि राब ने आगाह किया कि रिपोर्ट मंत्रियों के खिलाफ झूठी शिकायतों को बढ़ावा देगी.

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के करीबी सहयोगी और उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब (UK Deputy Prime Minister Dominic Raab) ने इन आरोपों के बीच शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया कि वह ब्रिटिश सरकार के विभिन्न विभागों में काम करते हुए कर्मचारियों पर धौंस दिखाते थे. राब का यह कदम सुनक के लिए बड़ा झटका हो सकता है. विभिन्न लोक सेवकों ने गुरुवार को इस संबंध में आरोप लगाए थे और इस मामले में स्वतंत्र रिपोर्ट सुनक को सौंप दी गयी. ब्रिटेन के न्याय मंत्री राब पर तभी से फैसले को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.

राब (49) ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा साझा किया और कहा कि उनके आचरण संबंधी रिपोर्ट में उनके खिलाफ दो दावों को कायम रखा गया है. हालांकि, राब ने उन्हें त्रुटिपूर्ण बताया और कहा, 'मैं जांच रिपोर्ट को स्वीकार करने को बाध्य हूं, लेकिन इसमें मेरे खिलाफ दो दावों को छोड़कर बाकी को खारिज कर दिया गया है.' उन्होंने कहा, 'मेरा यह भी मानना है कि दोनों प्रतिकूल निष्कर्ष भी त्रुटिपूर्ण हैं और अच्छी सरकार के आचरण के मामले में खतरनाक मिसाल पेश करते हैं.'

राब ने कहा, 'इस तरह के मामले मंत्रियों के खिलाफ गलत शिकायतों को प्रोत्साहन देंगे.' निवर्तमान मंत्री ने संकेत दिया कि स्वतंत्र जांचकर्ता एडम टॉली केसी द्वारा कराई गयी समीक्षा में सामने आया कि वह साढ़े चार साल में एक बार भी किसी पर चिल्लाये नहीं हैं. किसी को शारीरिक रूप से धमकाने की बात तो छोड़ दीजिए, जानबूझकर किसी को नीचा दिखाने की कोशिश भी नहीं की है. सुनक को लिखे पत्र में राब ने कहा, 'मुझे जांच के लिए बुलाया गया और डराने-धमकाने की कोई बात आने पर इस्तीफा देने को कहा गया. मेरा मानना है कि मेरी बात पर कायम रहना जरूरी है.' हालांकि राब ने आगाह किया कि रिपोर्ट मंत्रियों के खिलाफ झूठी शिकायतों को बढ़ावा देगी.

ये भी पढ़ें - US Commander : 'अमेरिका, भारत को चीन से एक जैसी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा'

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.