इस्तांबुल : तुर्की में वार्षिक मुद्रास्फीति सोमवार को 61.14 प्रतिशत पर पहुंच गई जो 20 साल का शीर्ष स्तर है. इससे परिवारों के लिए जीवनयापन का संकट गहरा गया है. तुर्की सांख्यिकी संस्थान ने कहा कि मार्च में उपभोक्ता कीमतों में पिछले महीने की तुलना में 5.46 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वार्षिक मुद्रास्फीति फरवरी में 54.44 प्रतिशत से ऊपर थी. आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक वार्षिक मूल्य वृद्धि परिवहन क्षेत्र में 99.12 प्रतिशत थी, जबकि खाद्य वस्तुओं के दाम 70.33 प्रतिशत बढ़े. यह मार्च, 2002 के बाद सालाना आधार पर सबसे बड़ी वृद्धि है.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका के राष्ट्रपति ने अपने भाई और वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे को बर्खास्त किया
बढ़ती कीमतें कोविड-19 महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट का हिस्सा हैं. इस बीच, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से गैस, तेल और अनाज की कीमतों में उछाल देखा गया है. तुर्की की बढ़ती मुद्रास्फीति पिछले साल ब्याज दरों में कटौती के बीच हुई है. राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान कर्ज की ऊंची लागत के खिलाफ हैं. अर्थशास्त्र की स्थापित सोच के विपरीत राष्ट्रपति जोर देकर कहते हैं कि ऊंची ब्याज दरें मुद्रास्फीति का कारण बनती हैं.
(पीटीआई-भाषा)