इस्लामाबाद: पाकिस्तान में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में आज 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
पहली दुर्घटना पंजाब प्रांत में हुई, जहां एक एक्सप्रेस ट्रेन ने एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी. दूसरी दुर्घटना पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के करीब उस समय हई, जब एक तेज रफ्तार बस पलट गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि बस स्वात से लाहौर जा रही थी और यह इस्लामाबाद से करीब 45 किलोमीटर दूर हसन अब्दाल के पास हादसे का शिकार हुई. क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाव दलों ने हाइड्रोलिक कटरों की मदद से अब सभी शवों और घायल लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है और अभियान पूरा कर लिया गया है.
पढ़ें- ट्रंप और इमरान 22 जुलाई को मुलाकात करेंगे: व्हाइट हाउस
अधिकारी ने कहा कि हादसे में 21 लोगों की मौत हुई है और 89 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे में अकबर एक्सप्रेस का इंजन पूरी तरह नष्ट हो गया और तीन बोगियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया.
प्रधानमंत्री खान ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने रेलमंत्री को दशकों से उपेक्षित रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह मानवीय लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना लग रही है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 15 लाख और घायलों को पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.