ETV Bharat / international

लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, तोड़े नीलामी के सारे रिकॉर्ड - new auction record in UK

मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की तलवार करीब 143 करोड़ रुपये (1.4 करोड़ जीबीपी) में नीलाम हुई है. नीलामी लंदन में हुई, जिसमें तीन लोगों ने भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर.

Tipu Sultan
टीपू सुल्तान
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:26 PM IST

लंदन : मैसूर के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के निजी कक्ष से मिली तलवार ने लंदन में बोनहम्स के लिए भारतीय वस्तुओं की नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह इस सप्ताह हुई इस्लामी एवं भारतीय कला बिक्री में 1.4 करोड़ पौंड (करीब 143 करोड़ रुपये) में बिकी है.

वर्ष 1782 से 1799 तक शासन करने वाले टीपू सुल्तान की तलवार को 'सुखेला'- सत्ता का प्रतीक कहा जाता है. तलवार स्टील की है और इस पर सोने से बेहतरीन नक्काशी की गई है.

यह टीपू सुल्तान के निजी कक्ष में मिली थी और ईस्ट इंडिया कंपनी ने हमले में उनके साहस और आचरण के प्रति अपने उच्च सम्मान के प्रतीक के तौर पर जनरल डेविड बेयर्ड को भेंट की गई थी. इस हमले में टीपू सुल्तान की मौत हो गई थी जिन्हें 'टाइगर ऑफ मैसूर' के नाम से जाना जाता है. यह हमला मई 1799 में हुआ था.

बोनहम्स के इस्लामी और भारतीय कला के प्रमुख और नीलामकर्ता ओलिवर व्हाइट ने मंगलवार को बिक्री से पहले एक बयान में कहा था कि यह शानदार तलवार टीपू सुल्तान से जुड़े उन सभी हथियारों में सबसे बेहतरीन है जो आज भी निजी हाथों में है.

उन्होंने कहा कि सुल्तान का इसके साथ घनिष्ठ व्यक्तिगत जुड़ाव था और इसका उत्कृष्ट शिल्प कौशल इसे अद्वितीय और अत्यधिक वांछनीय बनाता है. तलवार का मूल्य जीबीपी 1,500,000 और 2,000,000 के बीच था लेकिन इसे अनुमानित तौर पर 14,080,900 में बेचा गया. इस्लामी एवं भारतीय कला की समूह प्रमुख नीमा सागरची ने कहा कि तलवार का असाधारण इतिहास और बेजोड़ शिल्प कौशल है.

उन्होंने कहा कि फोन के जरिए दो लोगों ने जबकि कक्ष में मौजूद एक व्यक्ति ने बोली लगाई और उनके बीच गर्मजोशी से मुकाबला हुआ. मई 1799 में टीपू सुल्तान का शाही गढ़ श्रीरंगपट्ट्नम तबाह होने के बाद उनके महल से कई हथियारों को हटाया गया था. इसमें कुछ हथियार उनके बेहद करीब थे.

सोलहवीं शताब्दी में भारत में पेश किए गए जर्मन ब्लेड के मॉडल के बाद मुगल तलवार निर्माताओं ने इसे बनाया था और इसकी मूठ पर सोने से कैलिग्रफी हुई है और अल्लाह का गुणगान किया गया है.

पढ़ें- टीपू सुल्तान के सिंहासन के सोने से जड़े मुकुट के लिए खरीददार ढूंढ रहा है ब्रिटेन

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : मैसूर के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के निजी कक्ष से मिली तलवार ने लंदन में बोनहम्स के लिए भारतीय वस्तुओं की नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह इस सप्ताह हुई इस्लामी एवं भारतीय कला बिक्री में 1.4 करोड़ पौंड (करीब 143 करोड़ रुपये) में बिकी है.

वर्ष 1782 से 1799 तक शासन करने वाले टीपू सुल्तान की तलवार को 'सुखेला'- सत्ता का प्रतीक कहा जाता है. तलवार स्टील की है और इस पर सोने से बेहतरीन नक्काशी की गई है.

यह टीपू सुल्तान के निजी कक्ष में मिली थी और ईस्ट इंडिया कंपनी ने हमले में उनके साहस और आचरण के प्रति अपने उच्च सम्मान के प्रतीक के तौर पर जनरल डेविड बेयर्ड को भेंट की गई थी. इस हमले में टीपू सुल्तान की मौत हो गई थी जिन्हें 'टाइगर ऑफ मैसूर' के नाम से जाना जाता है. यह हमला मई 1799 में हुआ था.

बोनहम्स के इस्लामी और भारतीय कला के प्रमुख और नीलामकर्ता ओलिवर व्हाइट ने मंगलवार को बिक्री से पहले एक बयान में कहा था कि यह शानदार तलवार टीपू सुल्तान से जुड़े उन सभी हथियारों में सबसे बेहतरीन है जो आज भी निजी हाथों में है.

उन्होंने कहा कि सुल्तान का इसके साथ घनिष्ठ व्यक्तिगत जुड़ाव था और इसका उत्कृष्ट शिल्प कौशल इसे अद्वितीय और अत्यधिक वांछनीय बनाता है. तलवार का मूल्य जीबीपी 1,500,000 और 2,000,000 के बीच था लेकिन इसे अनुमानित तौर पर 14,080,900 में बेचा गया. इस्लामी एवं भारतीय कला की समूह प्रमुख नीमा सागरची ने कहा कि तलवार का असाधारण इतिहास और बेजोड़ शिल्प कौशल है.

उन्होंने कहा कि फोन के जरिए दो लोगों ने जबकि कक्ष में मौजूद एक व्यक्ति ने बोली लगाई और उनके बीच गर्मजोशी से मुकाबला हुआ. मई 1799 में टीपू सुल्तान का शाही गढ़ श्रीरंगपट्ट्नम तबाह होने के बाद उनके महल से कई हथियारों को हटाया गया था. इसमें कुछ हथियार उनके बेहद करीब थे.

सोलहवीं शताब्दी में भारत में पेश किए गए जर्मन ब्लेड के मॉडल के बाद मुगल तलवार निर्माताओं ने इसे बनाया था और इसकी मूठ पर सोने से कैलिग्रफी हुई है और अल्लाह का गुणगान किया गया है.

पढ़ें- टीपू सुल्तान के सिंहासन के सोने से जड़े मुकुट के लिए खरीददार ढूंढ रहा है ब्रिटेन

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.