ETV Bharat / international

Attack in Balochistan : बलूचिस्तान में हमले में तीन सैनिकों की मौत, एक आतंकवादी भी मारा गया - one terrorist killed

पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं के सिलसिले में कमी नहीं आ रही है. जानकारी के मुताबिक, पिछले एक साल में 436 आतंकवादी हमलों में कम से कम 293 लोगों की मौत हुई है. 521 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि इस अवधि में आतंकवाद रोधी अभियान में कुल 137 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई. 117 अन्य घायल हुए हैं.

Attack in Balochistan
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:24 AM IST

क्वेटा (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के जरघून इलाके में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर शनिवार को हमला कर दिया, जिससे तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक आतंकवादी भी मारा गया. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि आतंकवादियों ने उस जांच चौकी को निशाना बनाया, जिसे इलाके में कोयला खदानों में वसूली के प्रयासों को रोकने में मदद करने के लिए स्थापित किया गया था.

बयान के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. इसमें बताया गया है कि मुठभेड़ में तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक आतंकवादी भी मारा गया. आईएसपीआर ने बताया कि जरघून के पर्वतीय क्षेत्र में एक तलाश अभियान शुरू किया गया है. आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही आतंकी घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सेना आतंकी संगठनों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी.

पढ़ें : पाकिस्तान में पंजाब पुलिस इमरान खान के घर से खाली हाथ लौटी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती हमले में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख बाल-बाल बचे : इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इस्लामी राजनीतिक दल के प्रमुख सिराजुल हक एक 'आत्मघाती हमले' में बाल-बाल बचे. जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिराजुल हक के काफिले को निशाना बनाकर यह आत्मघाती हमला किया गया. झोब शहर की पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शेर अली मंडोखैल ने 'डॉन डॉट कॉम' को बताया कि हमले में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख हक का वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि वह बाल-बाल बच गए.

पढ़ें : Pakistan ban on PTI : पाकिस्तान में पीटीआई को प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की कवायद

उन्होंने बताया कि सभी घायलों का झोब के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक शव मिला, जो कि आत्मघाती हमलावर का था. जमात-ए-इस्लामी (जेआई) ने एक ट्वीट में कहा कि एक राजनीतिक सभा को संबोधित करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे हक सुरक्षित हैं और हमलावर मारा गया.

पढ़ें : पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने इमरान खान को अग्रिम जमानत दी

(पीटीआई-भाषा)

क्वेटा (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के जरघून इलाके में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर शनिवार को हमला कर दिया, जिससे तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक आतंकवादी भी मारा गया. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि आतंकवादियों ने उस जांच चौकी को निशाना बनाया, जिसे इलाके में कोयला खदानों में वसूली के प्रयासों को रोकने में मदद करने के लिए स्थापित किया गया था.

बयान के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. इसमें बताया गया है कि मुठभेड़ में तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक आतंकवादी भी मारा गया. आईएसपीआर ने बताया कि जरघून के पर्वतीय क्षेत्र में एक तलाश अभियान शुरू किया गया है. आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही आतंकी घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सेना आतंकी संगठनों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी.

पढ़ें : पाकिस्तान में पंजाब पुलिस इमरान खान के घर से खाली हाथ लौटी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती हमले में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख बाल-बाल बचे : इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इस्लामी राजनीतिक दल के प्रमुख सिराजुल हक एक 'आत्मघाती हमले' में बाल-बाल बचे. जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिराजुल हक के काफिले को निशाना बनाकर यह आत्मघाती हमला किया गया. झोब शहर की पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शेर अली मंडोखैल ने 'डॉन डॉट कॉम' को बताया कि हमले में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख हक का वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि वह बाल-बाल बच गए.

पढ़ें : Pakistan ban on PTI : पाकिस्तान में पीटीआई को प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की कवायद

उन्होंने बताया कि सभी घायलों का झोब के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक शव मिला, जो कि आत्मघाती हमलावर का था. जमात-ए-इस्लामी (जेआई) ने एक ट्वीट में कहा कि एक राजनीतिक सभा को संबोधित करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे हक सुरक्षित हैं और हमलावर मारा गया.

पढ़ें : पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने इमरान खान को अग्रिम जमानत दी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.