सेंट पॉल (अमेरिका) : अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड के नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने के जुर्म में गुरुवार को मिनीपोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन को 21 साल की जेल की सजा सुनायी और साथ ही कहा कि उसने जो किया, वह 'बिल्कुल गलत' और 'घृणास्पद' था. यूएस डिस्ट्रिक्ट जज पॉल मैग्नसन ने 25 मई 2020 को मिनीपोलिस में फ्लॉयड की गर्दन को नौ मिनट से अधिक समय तक घुटने से दबाने के लिए शॉविन की कड़ी निंदा की. गर्दन को दबाने के कारण फ्लॉयड की मौत हो गयी थी.
पढ़ें: जॉर्ज फ्लॉयड मौत मामला : आरोपी डेरेक चौविन पर लगा थर्ड डिग्री हत्या का आरोप
इसके बाद दुनियाभर में पुलिस बर्बरता और नस्लवाद को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे. न्यायाधीश मैग्नसन ने कहा कि मुझे वाकई नहीं पता कि आपने यह क्यों किया और कैसे किया. किसी व्यक्ति की गर्दन पर अपना घुटना तब तक रखना, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो जाती, यह बिल्कुल गलत है. आपका बर्ताव गलत और घृणास्पद था. न्यायाधीश मैग्नसन ने इस साल की शुरुआत में घटनास्थल पर मौजूद तीन अन्य अधिकारियों को भी दोषी ठहराया था. उन्होंने उस दिन जो भी हुआ, उसके लिए अकेले शॉविन को जिम्मेदार ठहराया. वह घटनास्थल पर मौजूद सबसे वरिष्ठ अधिकारी था.
पढ़ें: मैंने जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी से कहा कि तुम्हारे पिता ने दुनिया में बदलाव लाया: बाइडेन
अदालत ने कहा कि आपने घटनास्थल की कमान अपने हाथ में लेकर तीन युवा अधिकारियों की जिंदगी पूरी तरह तबाह कर दी. अभियोजकों ने शॉविन को 25 वर्ष जबकि बचाव पक्ष ने 20 साल के कारावास की सजा देने की अपील की थी. शॉविन के वकील एरिक नेल्सन ने अदालत से 20 साल की सजा दिए जाने का अनुरोध करते हुए दलील दी थी कि शॉविन को अपने किए पर पछतावा है. हालांकि, शॉविन ने फ्लॉयड के परिवार से सीधे कोई माफी नहीं मांगी और न ही खेद व्यक्त किया.
पढ़ें: जॉर्ज फ्लॉयड की पहली बरसी पर शहर ने रखा कुछ पल का मौन
गौरतलब है कि 25 मई, 2020 को मिनीपोलिस में पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शॉविन ने फ्लॉयड को सड़क पर पटककर उनकी गर्दन पर अपना घुटना रख दिया था. इस दौरान कुछ देर तड़पने के बाद फ्लॉयड (46) की मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद रोष फैल गया था, जिसके बाद शॉविन समेत आरोपी पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.