तेल अवीव: सऊदी अरब के रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान अल सऊद के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए सोमवार को व्हाइट हाउस जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बैठक इस आशंका के बीच हो रही है कि इजराइल-हमास संघर्ष क्षेत्रीय युद्ध में बदल सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार सऊदी ने शनिवार को कहा, 'इजरायल के किसी भी जमीनी ऑपरेशन से फिलिस्तीनी नागरिकों के जीवन को खतरा होगा और इसके परिणामस्वरूप अमानवीय खतरे होंगे.' रिपोर्ट के मुताबिक बिन सलमान व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन के साथ-साथ कई सीनेटरों से मुलाकात करेंगे.
युद्ध से पहले के हफ्तों में सऊदी अरब ने इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली कूटनीति में प्रगति की बात कही थी. इस सप्ताह की शुरुआत में एक फोन कॉल में बाइडेन और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अंततः अमेरिकी-मध्यस्थता वाली वार्ता को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए. ये इजराइल-सऊदी संबंधों को सामान्य बनाने के लिए चल रही थी.
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध का दूसरा चरण शुक्रवार रात गाजा में जमीनी बलों के प्रवेश के साथ शुरू हुआ. उनका बयान इजराइल रक्षा बलों के प्रमुख के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना वर्तमान में गाजा पट्टी में जमीनी अभियान चला रही है जो युद्ध के सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए काम करती है.