काठमांडू: दक्षिणी नेपाल के बारा जिले में गुरुवार को ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर एक बस दुर्घटना (Road Accident in Nepal) में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना सुबह उस समय हुई जब बस चितवन के नारायणगढ़ से बारा के पथलैया जा रही थी और ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर एक पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 घायलों ने मकवानपुर जिले के हेतौदा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि चुरे हिल अस्पताल में दो और मकवानपुर अस्पताल और चितवन में एक-एक की मौत हो गई. अन्य 24 लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. बताया गया है कि बस दशईं पर्व से लोगों को वापस लौटते समय ले जा रही थी. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बस पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गई.
यह भी पढ़ें- पश्चिम नेपाल के अछाम जिले में भूस्खलन के चलते 17 लोगों की मौत
बता दें, इससे पहले तीन अक्टूबर सोमवार को नेपाल में एक बस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 36 अन्य घायल हो गए थे. यह दुर्घटना हेटौबा सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी-15 से लगे ईस्ट-वेस्ट हाइवे पर चुड़ियामाई मंदिर के निकट हुई थी. पुलिस ने बताया था कि यह रात्रि बस काठमांडू से झापा की तरफ जा रही थी. उन्होंने कहा कि 36 घायलों में से 30 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि शेष घायलों को भरतपुर और काठमांडू के अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है.