ETV Bharat / international

सैन्य प्रतिष्ठानों पर हालिया हमले बर्दाश्त करने योग्य नहीं: पाकिस्तानी सेना प्रमुख - Imran Khan arrested

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा है कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हाल में हुए हमले बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 25 मई को देशभर में 'पाकिस्तान शहीद दिवस' मनाया जाएगा.

Army Chief General Asim Munir
Army Chief General Asim Munir
author img

By

Published : May 23, 2023, 2:26 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने सोमवार को कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हाल में हुए हमले 'बर्दाश्त करने योग्य नहीं' हैं. उन्होंने घोषणा की कि 25 मई को देश भर में 'पाकिस्तान शहीद दिवस' मनाया जाएगा. सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मारे गए सैनिकों को सम्मानित करने के लिए जनरल मुख्यालय, रावलपिंडी में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने यह घोषणा की.

बयान में जनरल मुनीर के हवाले से कहा गया है, 'बेशक, हम शहीदों की कर्तव्य भावना और महान कुर्बानियों के कारण एक खुले आजाद माहौल में रह रहे हैं.' उन्होंने नौ मई को हुई हिंसा के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों और स्मारकों पर हुए हमलों को लेकर दुख जताया और इस तरह की कार्रवाइयों को 'बर्दाश्त नहीं करने योग्य' करार दिया.

नौ मई को इस्लामाबाद में अद्धसैनिक रेंजरों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाहौर कोर कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की. रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी पहली बार भीड़ ने हमला किया था.

ये भी पढ़ें- Pakistan Al-Qadir Trust case: इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को 31 मई तक मिली अग्रिम जमानत

इमरान खान की पेशी: इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत में आज पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान से जुड़े अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को राहत देते हुए 31 मई तक की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है. जवाबदेही अदालत ने बुशरा बीबी को अग्रिम जमानत देने के साथ उन्हें 500,000 रुपये का मुचलका जमा करने का भी निर्देश दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने सोमवार को कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हाल में हुए हमले 'बर्दाश्त करने योग्य नहीं' हैं. उन्होंने घोषणा की कि 25 मई को देश भर में 'पाकिस्तान शहीद दिवस' मनाया जाएगा. सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मारे गए सैनिकों को सम्मानित करने के लिए जनरल मुख्यालय, रावलपिंडी में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने यह घोषणा की.

बयान में जनरल मुनीर के हवाले से कहा गया है, 'बेशक, हम शहीदों की कर्तव्य भावना और महान कुर्बानियों के कारण एक खुले आजाद माहौल में रह रहे हैं.' उन्होंने नौ मई को हुई हिंसा के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों और स्मारकों पर हुए हमलों को लेकर दुख जताया और इस तरह की कार्रवाइयों को 'बर्दाश्त नहीं करने योग्य' करार दिया.

नौ मई को इस्लामाबाद में अद्धसैनिक रेंजरों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाहौर कोर कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की. रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी पहली बार भीड़ ने हमला किया था.

ये भी पढ़ें- Pakistan Al-Qadir Trust case: इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को 31 मई तक मिली अग्रिम जमानत

इमरान खान की पेशी: इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत में आज पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान से जुड़े अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को राहत देते हुए 31 मई तक की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है. जवाबदेही अदालत ने बुशरा बीबी को अग्रिम जमानत देने के साथ उन्हें 500,000 रुपये का मुचलका जमा करने का भी निर्देश दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.