नई दिल्ली/वाशिंगटन : जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राष्ट्रपति बाइडेन के ठहरने की व्यवस्था दिल्ली के आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में कराया गया, जिसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन और उनके साथ आए प्रतिनिधियों के लिए 400 कमरे बुक किए गए हैं. यह होटल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के साथ-साथ अन्य राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर चुका है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिष्ठित लक्जरी होटल की प्रत्येक मंजिल पर बाइडेन की गुप्त सेवा कमांडो तैनात किए जाएंगे.
इसके अलावा, राष्ट्रपति को उनके दो बेडरूम वाले भव्य प्रेसिडेंशियल सुइट तक ले जाने के लिए एक विशेष लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा तंत्र को ध्यान में रखते हुए दुनिया की सबसे महंगी कारें, उन्नत हथियार, बम डिटेक्टर, एक नियंत्रण कक्ष और एक समानांतर संचार प्रणाली मौजूद हैं.
शुक्रवार शाम को नई दिल्ली पहुंचने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन उसी रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान और उससे इतर मोदी और विश्व के अन्य नेताओं के साथ बाइडन की बैठकें और बातचीत सीडीसी द्वारा स्थापित कोविड-19 नियमों के तहत होंगी. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के एजेंडे में छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर संभावित समझौता, भारतीय छात्रों के लिए तैयार एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम, ड्रोन सौदे में प्रगति, जेट इंजन से जुड़े रक्षा समझौते के लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी की दिशा में प्रगति, यूक्रेन के लिए संयुक्त मानवीय सहायता और नए वाणिज्य दूतावासों की स्थापना, आदि शामिल हैं. एजेंडे में लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात पर भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर भी चर्चा हो सकती है.
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में वह जिन महत्वपूर्ण पहलों का समर्थन करेंगे, उन्हें लेकर वह 'बहुत उत्साहित' हैं. व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी भारत यात्रा के दौरान बाइडन रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन (72) सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. जिल बाइडन के संक्रमित पाए जाने के बाद 80 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडन की सोमवार और मंगलवार को संक्रमण की जांच की गई, लेकिन जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. व्हाइट हाउस ने कहा कि दो बार जांच में राष्ट्रपति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और भारत के लिए उनकी यात्रा योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रथम महिला डेलावेयर स्थित अपने आवास में पृथक-वास में हैं और राष्ट्रपति के साथ भारत और वियतनाम की यात्रा नहीं कर रही हैं.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सोमवार रात, मंगलवार और आज सुबह राष्ट्रपति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. उन्हें किसी भी लक्षण का अनुभव नहीं हो रहा है, जो निश्चित रूप से एक अच्छी बात है.' पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ज्यां-पियरे ने दोहराया कि राष्ट्रपति की यात्रा योजनाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष और यात्रा करने वाले सदस्यों का बार-बार कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा. बृहस्पतिवार शाम को व्हाइट हाउस से भारत के लिए प्रस्थान करने से पहले बाइडन की कम से कम एक बार और जांच की जाएगी.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने 'वाशिंगटन फॉरेन प्रेस सेंटर' द्वारा आयोजित एक अलग संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वह (बाइडन) कल रवाना हो रहे हैं और वह उन महत्वपूर्ण पहलों को लेकर बहुत उत्साहित हैं जिनका वह जी20 में समर्थन करेंगे.' उन्होंने कहा कि बाइडन का ध्यान विकासशील देशों के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने, जलवायु से लेकर प्रौद्योगिकी तक अमेरिकी लोगों के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रगति करने और इन मुद्दों पर जी20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाने पर केंद्रित है.
(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)